नूंह : हरियाणा के नूंह पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह को जहां करोड़ों रुपए की सौगात दी है तो वहीं प्रदेश के गुरुकुलों और मदरसों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
सबसे ज्यादा बार नूंह आने वाले CM : हरियाणा के नूंह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब तक के राज्य के पिछले मुख्यमंत्रियों की तुलना में वे सबसे ज्यादा 11 बार नूंह आए हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि वे फिर से जल्द ही नूंह आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे जितने विकास कार्य करनाल में करते हैं, उतने ही वे नूंह में भी करते हैं. साथ ही उन्होंने बोलते हुए कहा कि अब तक वे 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की घोषणाएं इस इलाके के लिए कर चुके हैं. वहीं उन्होंने बेरोज़गारों को गिफ्ट देते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए नूंह के 1504 अध्यापकों को मंच से ही अपॉइंटमेंट लेटर जारी भी कर दिए.
मदरसों को मिलेगी सरकारी मदद : वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के मदरसों और गुरुकुलों को अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड किया जाएगा. साथ ही मदरसों और गुरुकुलों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि जितने भी मदरसे और गुरुकुल आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड से जुड़ेंगे, उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी जिससे बच्चों का भविष्य संवर सकेगा. जिस मदरसे में 50 से 80 बच्चे होंगे, उसे 2 लाख रुपए, वहीं 80 से 100 बच्चे होने पर 4 लाख रुपए, जबकि 100 से 200 बच्चे होने पर 5 लाख रुपए और 200 से ज्यादा बच्चे होने पर 7 लाख रुपए हर साल सरकार की ओर से सहायता मिलेगी.
सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी : इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़कली चौक पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में नूंह जिले के लिए ताबड़तोड़ घोषणाओं की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा को 100 बेड से 200 बेड में तब्दील किया जाएगा. वहीं जिले में सीएचसी,पीएचसी और सब सेंटर भी बनाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से जिले की सड़कों का काया पलट किया जाएगा. वहीं अल्वी समाज के लिए पिनगवां में 50 लाख रुपए की लागत से एक भवन भी बनाया जाएगा जबकि वाल्मीकि, मिरासी समाज के लिए 1.40 करोड रुपए की लागत से बारात घर बनवाया जाएगा. इसके अलावा तालाबाों के सौंदर्यीकरण पर 64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं नूंह में पशुपालन पॉलीक्लिनिक बनाया जाएगा जिस पर 10 करोड़ रुपए की राशि सरकार खर्च करेगी. वहीं उन्होंने जिले की तीन उप मंडल स्तरीय बार एसोसिएशन के लिए पांच-पांच लाख रुपए और जिला मेवात बार एसोसिएशन के लिए 21 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया.
ये भी पढ़ें : लखपति दीदी बनेंगी 3 लाख महिलाएं, 5000 महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट, जानिए कैसे ?