करनाल : हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल से अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों ने नामांकन से पहले करनाल में रोड शो भी किया.
नायब सिंह सैनी और खट्टर का नामांकन : हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल विधानसभा से प्रत्याशी नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिला सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले दोनों ने एक साथ करनाल में रोड शो किया जिसकी शुरुआत रामलीला मैदान से हुई थी. उन्होंने रोड शो के पहले करनाल जिले के समस्त लोगों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे रोड शो में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होकर दोनों को अपना आशीर्वाद दें. इसका असर भी देखने को मिला और बड़ी तादाद में रोड शो में भीड़ नज़र आई. शहर में जगह-जगह रोड शो का स्वागत भी किया गया. महर्षि वाल्मीकि चौक, कर्ण गेट बाजार, भगवान महावीर चौक, नेहरू पैलेस मार्केट, कुंजपुरा रोड, भगवान परशुराम चौक, महर्षि दयानंद चौक और सेक्टर 12 से होते हुए रोड शो का समापन जिला सचिवालय के बाहर हुआ. इसके बाद दोनों ने जिला सचिवालय में अपना नॉमिनेशन दाखिल किया.
करनाल की लड़ाई : आपको बता दें कि बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ाया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से दिव्यांशु बुद्धिराजा जहां करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल खट्टर का मुकाबला करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह करनाल विधानसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मुकाबला करेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पिछली बार CM से हारे...इस बार फिर नए CM से मुकाबला...त्रिलोचन सिंह ने करनाल से भरा पर्चा
ये भी पढ़ें : दिव्यांशु बुद्धिराजा ने करनाल से दाखिल किया नामांकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान रहे मौजूद
ये भी पढ़ें : कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा, करनाल सीट से क्या बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल को दे पाएंगे मात?