ETV Bharat / bharat

हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? CM उम्मीदवार पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान - CM Post Race in Haryana Congress - CM POST RACE IN HARYANA CONGRESS

हरियाणा में कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री. भूपेंद्र हुड्डा या फिर कुमारी सैलजा. इस सवाल पर पूर्व सीएम हुड्डा ने जवाब दिया है.

CM Post Race in Haryana Congress
कुमारी सैलजा (बाएं) और भूपेंद्र हुड्डा (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 9:25 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इन दावों के बीच हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद की रेस भी शुरू हो गई है. चुनाव के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल पर पूर्व सीएम और इस बार भी मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार भूपेंद्र हुड्डा का बयान आया है.

क्या सीएम पद पर कुमारी सैलजा का अधिकार?

जब भूपेंद्र हुड्डा से ये सवाल किया गया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तो उन्होंने कहा कि विधायक जीतने के बाद इसका फैसला आलाकमान करेगा. जब खुलकर कुमारी सैलजा के सीएम बनने की बात पूछी गई तो हुड्डा ने कहा कि हर नेता का अधिकार है कि वो सीएम बनने का दावा करे. सीएम पद पर कुमारी सैलजा के अधिकार की बात पर उन्होंने कहा कि, कुमारी सैलजा पार्टी की सीनियर नेता हैं, इसलिए सीएम पद पर उनका भी अधिकार है. लेकिन फैसला आलाकमान करेगा.

हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? (वीडियो- ईटीवी भारत)

क्या हरियाणा को मिलेगी पहली महिला मुख्यमंत्री?

ये सवाल चर्चा में है कि हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरफ दो बार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश की बड़ी नेता कुमारी सैलजा. कुमारी सैलजा महिला हैं और प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा भी. अगर वो हरियाणा की मुख्यमंत्री बनती हैं तो पहली महिला होंगी जो इस पद पर पहुंचेंगी. हलांकि ये सिर्फ कयास हैं.

एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार

हरियाणा में 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आयेंगे. यानि सरकार का फैसला दो दिन बाद होगा लेकिन सीएम पद की रेस अभी से शुरू हो गई है. हरियाणा चुनाव को लेकर आये एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रोस को 50 से 60 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. जबकि बीजेपी को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर निर्दलीय बिगाड़ रहे BJP और कांग्रेस का खेल, सीएम नायब सैनी भी फंसे

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में इन 10 नाराज नेताओं के पास है सत्ता की चाभी! बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बढ़ा पारा

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इन दावों के बीच हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद की रेस भी शुरू हो गई है. चुनाव के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल पर पूर्व सीएम और इस बार भी मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार भूपेंद्र हुड्डा का बयान आया है.

क्या सीएम पद पर कुमारी सैलजा का अधिकार?

जब भूपेंद्र हुड्डा से ये सवाल किया गया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तो उन्होंने कहा कि विधायक जीतने के बाद इसका फैसला आलाकमान करेगा. जब खुलकर कुमारी सैलजा के सीएम बनने की बात पूछी गई तो हुड्डा ने कहा कि हर नेता का अधिकार है कि वो सीएम बनने का दावा करे. सीएम पद पर कुमारी सैलजा के अधिकार की बात पर उन्होंने कहा कि, कुमारी सैलजा पार्टी की सीनियर नेता हैं, इसलिए सीएम पद पर उनका भी अधिकार है. लेकिन फैसला आलाकमान करेगा.

हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? (वीडियो- ईटीवी भारत)

क्या हरियाणा को मिलेगी पहली महिला मुख्यमंत्री?

ये सवाल चर्चा में है कि हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरफ दो बार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश की बड़ी नेता कुमारी सैलजा. कुमारी सैलजा महिला हैं और प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा भी. अगर वो हरियाणा की मुख्यमंत्री बनती हैं तो पहली महिला होंगी जो इस पद पर पहुंचेंगी. हलांकि ये सिर्फ कयास हैं.

एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार

हरियाणा में 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आयेंगे. यानि सरकार का फैसला दो दिन बाद होगा लेकिन सीएम पद की रेस अभी से शुरू हो गई है. हरियाणा चुनाव को लेकर आये एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रोस को 50 से 60 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. जबकि बीजेपी को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर निर्दलीय बिगाड़ रहे BJP और कांग्रेस का खेल, सीएम नायब सैनी भी फंसे

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में इन 10 नाराज नेताओं के पास है सत्ता की चाभी! बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बढ़ा पारा

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार

Last Updated : Oct 5, 2024, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.