रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इन दावों के बीच हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद की रेस भी शुरू हो गई है. चुनाव के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल पर पूर्व सीएम और इस बार भी मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार भूपेंद्र हुड्डा का बयान आया है.
क्या सीएम पद पर कुमारी सैलजा का अधिकार?
जब भूपेंद्र हुड्डा से ये सवाल किया गया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तो उन्होंने कहा कि विधायक जीतने के बाद इसका फैसला आलाकमान करेगा. जब खुलकर कुमारी सैलजा के सीएम बनने की बात पूछी गई तो हुड्डा ने कहा कि हर नेता का अधिकार है कि वो सीएम बनने का दावा करे. सीएम पद पर कुमारी सैलजा के अधिकार की बात पर उन्होंने कहा कि, कुमारी सैलजा पार्टी की सीनियर नेता हैं, इसलिए सीएम पद पर उनका भी अधिकार है. लेकिन फैसला आलाकमान करेगा.
क्या हरियाणा को मिलेगी पहली महिला मुख्यमंत्री?
ये सवाल चर्चा में है कि हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरफ दो बार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश की बड़ी नेता कुमारी सैलजा. कुमारी सैलजा महिला हैं और प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा भी. अगर वो हरियाणा की मुख्यमंत्री बनती हैं तो पहली महिला होंगी जो इस पद पर पहुंचेंगी. हलांकि ये सिर्फ कयास हैं.
एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार
हरियाणा में 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आयेंगे. यानि सरकार का फैसला दो दिन बाद होगा लेकिन सीएम पद की रेस अभी से शुरू हो गई है. हरियाणा चुनाव को लेकर आये एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल में कांग्रोस को 50 से 60 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. जबकि बीजेपी को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका