ETV Bharat / bharat

गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar - TEN BIGGEST ENCOUNTERS IN BASTAR

बीजापुर के लेंड्रा के जंगलों में मंगलवार को नक्सलियों के साथ जवानों की जोरदार मुठभेड़ हुई. जवानों ने कई घंटों की मुठभेड़ के बाद 9 नक्सलियों का खात्मा कर दिया. अबतक के बड़े एकनाउंटर में इस मुठभेड़ की गिनती की जा रही है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज की मानें तो नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

biggest encounters in bastar
अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 2, 2024, 9:24 PM IST

बीजापुर: बस्तर में सालों से विकास के दुश्मन बने नक्सली गांव वालों को ढाल बनाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है. जवानों की बड़ी फौज को बस्तर के जंगलों में उतारा गया है. पूरे बस्तर में जवानों के बैस कैंप बनाए जा रहे हैं. जो नक्सली कभी पूरे बस्तर के जंगल में राज करते थे अब वो सिमट गए हैं. नक्सलियों के सेफ जोन माने जाने वाले इलाकों में जवान अब बेधड़क घुस रहे हैं. सरकार लोन वर्राटू अभियान से नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ रही है. जो नक्सली सरेंडर नहीं कर रहे हैं उनको अब बस्तर में ढेर कर दिया जा रहा है. मंगलवार को भी बीजापुर के गंगालूर में जवानों ने 10 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया.

biggest encounters in bastar
अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर

बस्तर में हुए बड़े नक्सली ऑपरेशन

  • 2 अप्रैल 2024: बीजापुर के गंगालूर में सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की माओवादियों का बड़ा दल इलाके में मौजूद है. जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा. मुठभेड़ में 9 माओवादी ढेर हुए. मौके से बड़ी मात्रा में घातक हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर के बासागुड़ा में छह माओवादी मारे गए. जवान जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने हमला बोल दिया. सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 6 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 7 फरवरी 2024: बीजापुर में सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में नक्सलियों के होने की खबर मिली. जवान जब नक्सलियों के कैंप के पहुंचे तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरु हो गई. जवानों ने जोरदार फायरिंग कर 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
  • 26 नवंबर 2022: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया. एनकाउंटर में 4 माओवादी मौके पर ही मारे गए. मारे गए माओवादियों के बाकी साथी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.
  • 27 नवंबर 2014: 27 नवंबर 2014 को सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की जंगल में बड़ी संख्या में माओवादी बैठक कर रहे हैं. जवानों ने जंगल को चारों ओर से घेरकर 15 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 16 अप्रैल 2014: बस्तर में रुटीन नक्सल विरोधी अभियान पर निकली टीम का सामना नक्सलियों से हुआ. जवानों ने बड़ी ही बहादुरी से लड़ते हुए 10 नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया.
  • 29 जून 2012: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोला. सतर्क जवानों करारा प्रहार करते हुए एक महिला नक्सली समेत 20 माओवादियों को मार गिराया.
  • 10 जुलाई 2007: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम के साथ माओवादियों की जोरदार मुठभेड़ हुई. जवानों ने न सिर्फ माओवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया बल्कि उनके 20 लड़ाकों को भी ढेर कर दिया.
छत्तीसगढ़ में अब तक के बड़े नक्सल मुठभेड़, जब सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली - Maoist encounters in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग ! - Naxalite camp in Maharashtra
Laxman Kewat: टीआई लक्ष्मण केवट को 6 बार मिला वीरता पदक, इनके नाम से थर थर कांपता है लाल आतंक !

बीजापुर: बस्तर में सालों से विकास के दुश्मन बने नक्सली गांव वालों को ढाल बनाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है. जवानों की बड़ी फौज को बस्तर के जंगलों में उतारा गया है. पूरे बस्तर में जवानों के बैस कैंप बनाए जा रहे हैं. जो नक्सली कभी पूरे बस्तर के जंगल में राज करते थे अब वो सिमट गए हैं. नक्सलियों के सेफ जोन माने जाने वाले इलाकों में जवान अब बेधड़क घुस रहे हैं. सरकार लोन वर्राटू अभियान से नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ रही है. जो नक्सली सरेंडर नहीं कर रहे हैं उनको अब बस्तर में ढेर कर दिया जा रहा है. मंगलवार को भी बीजापुर के गंगालूर में जवानों ने 10 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया.

biggest encounters in bastar
अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर

बस्तर में हुए बड़े नक्सली ऑपरेशन

  • 2 अप्रैल 2024: बीजापुर के गंगालूर में सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की माओवादियों का बड़ा दल इलाके में मौजूद है. जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा. मुठभेड़ में 9 माओवादी ढेर हुए. मौके से बड़ी मात्रा में घातक हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर के बासागुड़ा में छह माओवादी मारे गए. जवान जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने हमला बोल दिया. सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 6 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 7 फरवरी 2024: बीजापुर में सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में नक्सलियों के होने की खबर मिली. जवान जब नक्सलियों के कैंप के पहुंचे तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरु हो गई. जवानों ने जोरदार फायरिंग कर 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
  • 26 नवंबर 2022: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया. एनकाउंटर में 4 माओवादी मौके पर ही मारे गए. मारे गए माओवादियों के बाकी साथी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.
  • 27 नवंबर 2014: 27 नवंबर 2014 को सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की जंगल में बड़ी संख्या में माओवादी बैठक कर रहे हैं. जवानों ने जंगल को चारों ओर से घेरकर 15 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 16 अप्रैल 2014: बस्तर में रुटीन नक्सल विरोधी अभियान पर निकली टीम का सामना नक्सलियों से हुआ. जवानों ने बड़ी ही बहादुरी से लड़ते हुए 10 नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया.
  • 29 जून 2012: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोला. सतर्क जवानों करारा प्रहार करते हुए एक महिला नक्सली समेत 20 माओवादियों को मार गिराया.
  • 10 जुलाई 2007: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम के साथ माओवादियों की जोरदार मुठभेड़ हुई. जवानों ने न सिर्फ माओवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया बल्कि उनके 20 लड़ाकों को भी ढेर कर दिया.
छत्तीसगढ़ में अब तक के बड़े नक्सल मुठभेड़, जब सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली - Maoist encounters in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग ! - Naxalite camp in Maharashtra
Laxman Kewat: टीआई लक्ष्मण केवट को 6 बार मिला वीरता पदक, इनके नाम से थर थर कांपता है लाल आतंक !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.