दंतेवाड़ा: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो माओवादी गिरफ्तार हुए हैं. डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवान सीआरपीएफ की टीम के साथ सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान परलागट्टा और बैनपल्ली में जवान पहुंचे थे. नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो युवकों को जंगल से पकड़ा. जवानों की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वो नक्सली हैं. पकड़े गए नक्सलियों पर आगजनी, लूट सहित कई मामले पहले से दर्ज हैं.
दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: पकड़े गए नक्सलियों में पोदिया उर्फ अजय पुनेम है जो पुसनार का रहने वाला है. अजय पुनेम पीड़िया पंचायत मिलिशिया का सदस्य है. पकड़े गए दूसरे नक्सली का नाम सोना लेकाम है. सोना लेकाम लेकामपारा थाना गंगालूर का रहने वाला है. लेकाम भूमकाल मिलिशिया का डिप्टी कमांडर है. पकड़े गए दोनों नक्सलियों की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी.
बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवान नक्सलियों के सेफ जोन वाले वाले इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. जवानों के बढ़ते दबाव का ही नतीजा है कि बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डाल सरेंडर कर रहे हैं. लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर कई हार्डकोर नक्सली शासन की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. बीते दिनों नक्सलियों से खुद सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बातचीत की अपील की थी. सरकार की अपील में कहा गया था कि नक्सली हथियार और हिंसा का रास्त छोड़ बातचीत के लिए आगे आएं.