ETV Bharat / bharat

हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक - भिवानी हरीश मौत

Hanuman Ji Artist Death Bhiwani: भिवानी में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश मेहता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हरीश 25 सालों से हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे. किरदार निभाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और हनुमान जी की वेशभूषा में उन्होंने प्राण त्याग दिए.

Hanuman Ji Artist Death Bhiwani
Hanuman Ji Artist Death Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 6:14 PM IST

हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक

भिवानी: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भिवानी में राज तिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश की मौत हो गई. हरीश 25 सालों से हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे. अचानक से उन्हे हार्ट अटैक आया और उसी वेशभूषा में उन्होंने प्राण त्याग दिए. दरअसल कार्यक्रम में भजन के माध्यम में श्री राम के राजतिलक की तैयारी चल रही थी.

भजन के बोल के अनुसार हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश अभिनय कर रहे थे. जैसे ही भजन खत्म हुआ तो श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार के पैर छूते हुए उन्होंने प्राण त्याग दिए. बताया जा रहा है कि मंच पर हरीश को श्री राम के चरणों में नतमस्तक होना था. जैसे ही वो नतमस्तक हुए तो उनको हार्ट अटैक आया और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया.

कुछ देर तो मंच पर मौजूद बाकि कलाकारों और दर्शकों ने सोचा की हनुमान जी बने हरीश अभिनय ही कर रहे हैं, जब मंच पर उपस्थित लोगों उनको उठाने की कोशिश की तो वो नहीं उठे. जिसके बाद उन्हें हनुमान जी की वेशभूषा में ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे. वो 25 सालों से रामलीला में हनुमान जी का रोल कर रहे थे.

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जब हरीश राम जी के चरणों में झुके तो सही, लेकिन उठे नहीं. अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को उनके अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल में लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. आयोजकों ने कहा कि अचानक से उनकी मौत होना पूरे गांव लिए ऐसी क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

ये भी पढ़ें- राम मंदिर 2024: पीएम मोदी रामलला के लिए लेकर आए उपहार, बदले में उन्हें भी मिली खास भेंट

हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक

भिवानी: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भिवानी में राज तिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश की मौत हो गई. हरीश 25 सालों से हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे. अचानक से उन्हे हार्ट अटैक आया और उसी वेशभूषा में उन्होंने प्राण त्याग दिए. दरअसल कार्यक्रम में भजन के माध्यम में श्री राम के राजतिलक की तैयारी चल रही थी.

भजन के बोल के अनुसार हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश अभिनय कर रहे थे. जैसे ही भजन खत्म हुआ तो श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार के पैर छूते हुए उन्होंने प्राण त्याग दिए. बताया जा रहा है कि मंच पर हरीश को श्री राम के चरणों में नतमस्तक होना था. जैसे ही वो नतमस्तक हुए तो उनको हार्ट अटैक आया और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया.

कुछ देर तो मंच पर मौजूद बाकि कलाकारों और दर्शकों ने सोचा की हनुमान जी बने हरीश अभिनय ही कर रहे हैं, जब मंच पर उपस्थित लोगों उनको उठाने की कोशिश की तो वो नहीं उठे. जिसके बाद उन्हें हनुमान जी की वेशभूषा में ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे. वो 25 सालों से रामलीला में हनुमान जी का रोल कर रहे थे.

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जब हरीश राम जी के चरणों में झुके तो सही, लेकिन उठे नहीं. अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को उनके अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल में लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. आयोजकों ने कहा कि अचानक से उनकी मौत होना पूरे गांव लिए ऐसी क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

ये भी पढ़ें- राम मंदिर 2024: पीएम मोदी रामलला के लिए लेकर आए उपहार, बदले में उन्हें भी मिली खास भेंट

Last Updated : Jan 22, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.