बाड़मेर. इंटरनेशनल रेसलर और भाजपा नेता दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली बीते कुछ दिनों से बाड़मेर जिले के प्रवास पर हैं. मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर द ग्रेट खली बाड़मेर के प्राचीन हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान खली को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. खली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या की तरह ही काशी, मथुरा में भी भव्य मंदिर बने.
नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएं : खली ने कहा कि उन्होंने बालाजी मंदिर जाकर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. राम भक्तों को संदेश देते हुए खली ने कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलें और भाजपा को वोट दें. प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर बनाया है. बीजेपी की सरकार में ये संभव हुआ, नहीं तो यह कई सालों से मामला लटका हुआ था. मंदिर नहीं बनने दिया जा रहा था. खली ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बन गया है. अब चाहता हूं कि काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर बने. एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएं ताकि देश की तरक्की हो सके.
हनुमान जयंती का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाड़मेर प्रवास पर आए द ग्रेट खली ने भी शहर की सदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. खली ने बालाजी के आगे शीश झुका कर दर्शन कर मन्नतें मांगी. मंदिर में खली का साफा पहनकर स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें भगवान श्रीराम की तस्वीर भी भेंट की गई. द ग्रेट खली जैसे ही हनुमान मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. इस दौरान मंदिर परिसर में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगाए. खली करीब 20 मिनट तक हनुमान मंदिर में रुके और उसके बाद फिर वहां से रवाना हो गए.