ETV Bharat / bharat

हमास प्रमुख इस्माइल हनिया के साथ नितिन गडकरी की तस्वीर आई सामने, जानें ऐसा क्यों हुआ - Ismail Haniyeh - ISMAIL HANIYEH

Ismail Haniyeh With Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हमास नेता इस्माइल हनिया के साथ मंच शेयर किया था.

स्माइल हनिया ने मरने से कुछ घंटे पहले नितिन गडकरी के साथ शेयर किया था मंच
स्माइल हनिया ने मरने से कुछ घंटे पहले नितिन गडकरी के साथ शेयर किया था मंच (X@NitinGadkari)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: हमास नेता इस्माइल हनिया की बुधवार तड़के ईरान में एक हवाई हमले में मौत हो गई. उन्होंने मरने से कुछ घंटे पहले ही तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ मंच साझा किया था. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे.

मंगलवार को आयोजित समारोह में आर्मेनिया, ताजिकिस्तान, मिस्र, सूडान, इराक, तुर्की, सऊदी अरब, अजरबैजान, क्यूबा और ब्राजील सहित कई देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे. इनके अलावा क्षेत्रीय ईरान समर्थित सहयोगी भी समारोह में मौजूद थे.

पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे नितिन गडकरी
भारत की ओर से नितिन गडकरी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. नितिन गडकरी की तेहरान में मौजूदगी दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है. पेजेशकियन ने हाल ही में हुए चुनाव में कट्टरपंथी सईद जलीली को दूसरे दौर के चुनाव में हराया था. वह मई में कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुने गए थे.

पीएम मोदी ने दीं थीं शुभकामनाएं
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति पेजेशकियन को पदभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के विकास पर सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति का सकारात्मक मूल्यांकन किया.

नितिन गडकरी का पोस्ट
ईरान दौरे के दौरान नितिन गडकरी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि महामहिम को हार्दिक बधाई. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से पेजेशकियन को धन्यवाद. उन्होंने कहा, "हम निरंतर सहयोग और आपसी विकास की आशा करते हैं और दोनों देशों की समृद्धि और विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ईरान संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.

बता दें कि ईरान ने इस्माइल हनिया की हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, जिससे मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने का खतरा बढ़ गया है, जबकि अमेरिका और अन्य राष्ट्र एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है.

यह भी पढ़ें- भारत आएंगे वियतनाम के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी से होगी मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी बातचीत

नई दिल्ली: हमास नेता इस्माइल हनिया की बुधवार तड़के ईरान में एक हवाई हमले में मौत हो गई. उन्होंने मरने से कुछ घंटे पहले ही तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ मंच साझा किया था. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे.

मंगलवार को आयोजित समारोह में आर्मेनिया, ताजिकिस्तान, मिस्र, सूडान, इराक, तुर्की, सऊदी अरब, अजरबैजान, क्यूबा और ब्राजील सहित कई देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे. इनके अलावा क्षेत्रीय ईरान समर्थित सहयोगी भी समारोह में मौजूद थे.

पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे नितिन गडकरी
भारत की ओर से नितिन गडकरी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. नितिन गडकरी की तेहरान में मौजूदगी दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है. पेजेशकियन ने हाल ही में हुए चुनाव में कट्टरपंथी सईद जलीली को दूसरे दौर के चुनाव में हराया था. वह मई में कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुने गए थे.

पीएम मोदी ने दीं थीं शुभकामनाएं
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति पेजेशकियन को पदभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के विकास पर सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति का सकारात्मक मूल्यांकन किया.

नितिन गडकरी का पोस्ट
ईरान दौरे के दौरान नितिन गडकरी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि महामहिम को हार्दिक बधाई. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से पेजेशकियन को धन्यवाद. उन्होंने कहा, "हम निरंतर सहयोग और आपसी विकास की आशा करते हैं और दोनों देशों की समृद्धि और विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ईरान संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.

बता दें कि ईरान ने इस्माइल हनिया की हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, जिससे मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने का खतरा बढ़ गया है, जबकि अमेरिका और अन्य राष्ट्र एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है.

यह भी पढ़ें- भारत आएंगे वियतनाम के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी से होगी मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी बातचीत

Last Updated : Aug 1, 2024, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.