ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. घटना आज रविवार सुबह सिरोल इलाके की है. वारदात के बाद से इलाके में हडकंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया है. आत्महत्या करने वालों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है. मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. Mass suicide in Gwalior
दो दिन से बंद था घर, बदबू आने पर हुआ शक
जानकारी के मुताबिक, सिरोल इलाके के हाड़खेड़ा में दंपती और उनके मासूम बेटे का शव मिला है. आशंका है कि पहले बच्चे की हत्या की गई है, फिर पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि जितेंद्र झा मजदूरी करता है. वह पत्नी और बेटे के साथ रहता था. लेकिन पिछले दो दिन से घर का दरवाजा बंद था. बदबू आने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा का अंदर का नजारा देखकर चौंक गई. तीनों के शव पड़े हुए मिले.
Also Read: |
मोबाइल चलाने से मना करने पर आत्महत्या
इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक की मां ने मोबाइल चलाने की बात को लेकर उसे डाटा था. इसी बात से नाराज होकर उसने संभवत आत्महत्या कर ली. जब बहुत देर तक बच्ची ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो मां ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद मां ने पड़ोसियों को जानकारी दी. दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव पड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.