ETV Bharat / bharat

काठगोदाम में घर के आंगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, रेलवे लाइन के पास मिला शव - Kathgodam Guldar attack

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 10:40 AM IST

Guldar killed a child in Kathgodam काठगोदाम में गुलदार ने एक 7 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना लिया. बच्चे की दादी रात को उसे लघुशंका के लिए घर से बाहर लाई थी. इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा मारा और अपने साथ ले गया. सुबह रेलवे पटरी के पास जंगल में बच्ची का शव मिला. बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश के हरदोई से यहां आकर मजदूरी करता है.

Guldar killed a child in Kathgodam
काठगोदाम गुलदार अटैक (Photo- ETV Bharat)

काठगोदाम में 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार. (ETV Bharat)

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास से एक गुलदार 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया. घटना देर रात की है. गुरुवार सुबह 7 वर्षीय बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास झाड़ियां से बरामद हुआ है. इस घटना से परिजनो का रो-रोकर बुला हाल है.

बुधवार देर रात हल्द्वानी वन प्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कॉन्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है. बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर बाथरूम के लिए निकला था. इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी. देर रात तक बच्चे की तलाश की गई. आज सुबह बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास जंगल से मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं. फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने जा रहा है और आसपास गश्त बढ़ाई जा रही है. बताया जा रहा कि जिस जगह पर घटना हुई है वह आबादी वाला क्षेत्र है. 7 वर्षीय बच्चे का नाम शिव था, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाला था. उसके पिता यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है. लोगों ने गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग की है.
ये भी पढ़ें:

काठगोदाम में 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार. (ETV Bharat)

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास से एक गुलदार 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया. घटना देर रात की है. गुरुवार सुबह 7 वर्षीय बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास झाड़ियां से बरामद हुआ है. इस घटना से परिजनो का रो-रोकर बुला हाल है.

बुधवार देर रात हल्द्वानी वन प्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कॉन्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है. बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर बाथरूम के लिए निकला था. इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी. देर रात तक बच्चे की तलाश की गई. आज सुबह बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास जंगल से मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं. फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने जा रहा है और आसपास गश्त बढ़ाई जा रही है. बताया जा रहा कि जिस जगह पर घटना हुई है वह आबादी वाला क्षेत्र है. 7 वर्षीय बच्चे का नाम शिव था, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाला था. उसके पिता यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है. लोगों ने गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग की है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.