ETV Bharat / bharat

दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, राहत एवं बचाव कार्य शुरू - Goods train derailed in delhi

Goods train derailed in delhi: दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. मालगाड़ी दुर्घटना में एक शख्स की मौत होने की खबर है.

Goods train derailed near Sarai Rohilla station Delhi
Goods train derailed near Sarai Rohilla station Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 5:47 PM IST

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला स्टेशन के जखीरा फ्लाई ओवर के पास शनिवार को मालगाड़ी के डिब्बों के अचानक पटरी से उतरने की घटना सामने आई है. दमकल अधिकारीयों ने बताया की ट्रेन हादसे में एक शख्स की मौत हुई है लेकिन शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है. राहत बचाव कार्य जारी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां आसपास झुग्गी बस्ती है. इसके अलावा वहां पर एक छोटी सी पुलिया भी है, जिस पर से लोगों की आवाजाही अक्सर रहती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं. फिलहाल दुर्घटना की वजह साफ नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टला भीषण ट्रेन हादसा, अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रखी दो मीटर लंबी रॉड

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11:52 बजे हादसा हुआ. इस दौरान सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास लोहे की सीट रोल लेकर जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक कर बोगियां पटरी से उतरी.

पुलिस का कहना है की बोगियों के पटरी से उतरने में किसी तोड़फोड़ या शरारत की आशंका नहीं है. मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी. तक़रीबन 11 बजे मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी का पटरी उतरने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौक़े पर पहुंची. क्रेन की मदद से बोगी को हटाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Train Derail In Delhi: पलवल से दिल्ली आ रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के निकट पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं



मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला स्टेशन के जखीरा फ्लाई ओवर के पास शनिवार को मालगाड़ी के डिब्बों के अचानक पटरी से उतरने की घटना सामने आई है. दमकल अधिकारीयों ने बताया की ट्रेन हादसे में एक शख्स की मौत हुई है लेकिन शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है. राहत बचाव कार्य जारी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां आसपास झुग्गी बस्ती है. इसके अलावा वहां पर एक छोटी सी पुलिया भी है, जिस पर से लोगों की आवाजाही अक्सर रहती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं. फिलहाल दुर्घटना की वजह साफ नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टला भीषण ट्रेन हादसा, अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रखी दो मीटर लंबी रॉड

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11:52 बजे हादसा हुआ. इस दौरान सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास लोहे की सीट रोल लेकर जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक कर बोगियां पटरी से उतरी.

पुलिस का कहना है की बोगियों के पटरी से उतरने में किसी तोड़फोड़ या शरारत की आशंका नहीं है. मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी. तक़रीबन 11 बजे मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी का पटरी उतरने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौक़े पर पहुंची. क्रेन की मदद से बोगी को हटाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Train Derail In Delhi: पलवल से दिल्ली आ रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के निकट पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं



Last Updated : Feb 17, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.