गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में रफ्तार का कहर देखने मिला. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने करनैलगंज-हुजूरपुर रोड पर सुबह 9 बजे 3 लोगों को रौंद दिया. इसमें दो युवकों की मौत हो गई.
हादसे में रेहान और शहजादे की मौत हो गई. दोनों 17 और 19 साल के थे. वहीं घटना में बुजुर्ग महिला सीता देवी घायल हुई हैं. उनकी उम्र 60 साल बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
रेहान और शहजादे बाइक से दवा लेने करनैलगंज जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिस फार्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ वह नंदनी एज्युकेशन इंस्टिट्यूट के नाम से राजिस्टर्ड बताई जा रही है. गाड़ी में पुलिस स्कॉर्ट का लोगो लगा हुआ था.
रेहान और शहजादे के परिजनों का कहना है कि गाड़ी कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले में थी. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हादसा करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के छतई पुरवा के पास हुआ है. वहीं परिजन फरमान ने बताया कि उसके भतीजे रेहान शहजादे बाइक से दवा लेने करनैलगंज जा रहे थे. तभी करण भूषण के काफिले की फार्च्यूनर गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना में रेहान और शहजादे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः दो बाघों की फाइट का VIDEO; पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रास्ते में सुनाई दी धहाड़