ETV Bharat / bharat

महासमुंद में गोल्ड और सिल्वर स्मगलर गिरफ्तार, 22 लाख से ज्यादा का सोना चांदी बरामद, ओडिशा रूट से हो रही थी तस्करी - डीआरआई

Gold silver smuggler arrested in Mahasamund महासमुंद पुलिस ने गोल्ड स्मगलर को गिरफ्तार किया है. इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चांदी की चार सिल्लियां और सोने के जेवर बरामद किए हैं. जब्त की गई सोने चांदी की कीमत 22 लाख से अधिक बताई जा रही है.

Gold silver smuggler arrested in Mahasamund
महासमुंद में गोल्ड और सिल्वर स्मगलर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 7:04 PM IST

महासमुंद में गोल्ड और सिल्वर स्मगलर गिरफ्तार

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में गांजे के बाद अब सोने और चांदी की तस्करी का मामला महासमुंद से आया है. यहां इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोने और चांदी की बरामदगी हुई है. पुलिस के मुताबिक चांदी की चार सिल्लियां और सोने के जेवर बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत 22 लाख 31 हजार 280 रुपये है.

दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने दो तस्करों को 22 लाख के सोने और चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. सिंघोड़ा में ओडिशा से एक कार आ रही थी. कार रायपुर की दिशा में जा रही थी. इसमें दो लोग सवार थे. पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और उनसे पूछताछ की. जिसमें दोनों शख्स ने बताया कि वह सोनपुर ओडिशा से आ रहे हैं और रायपुर के आगे जा रहे है. पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने कार की तलाश ली. जिसके बाद कार से 23 किलो 790 ग्राम चांदी की सिल्ली और 81 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए. कार में खुफिया चैंबर बनाकर सोने और चांदी को रखा गया था. पुलिस की जांच में चांदी के सिल्लियों की कीमत 17 लाख 12 हजार 880 रुपये है. जबकि सोने की कीमत 5 लाख 18 हजार 400 रुपये है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

" महासमुंद पुलिस सिंघोरा बैरियर पर सक्रिय थी. यह कल की घटना है हमने चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को चेक किया. जिसमें चांदी की सिल्लियां और सोने का आभूषण मिला. कुल 22 लाख से ज्यादा का सोना चांदी मिला है. कार की कीमत मिलाकर यह आंकड़ा 28 लाख रुपये तक पहुंच गया है. हमने केस डीआरआई को सौंप दिया है" : राजेश कुकरेजा, एसपी, महासमुंद

डीआरआई को सौंपा गया केस: पुलिस ने सोने और चांदी की जब्ती के बाद केस को डीआरआई को सौंप दिया है. महासमुंद में बीते एक महीने में सोने चांदी की तस्करी की यह तीसरी घटना है. पुलिस ने अब तक तीनों कार्रवाई में 69 करोड़ 8 लाख 37 हजार रुपये का सोना चांदी जब्त किया है.

आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Watch: सोना-चांदी गलाने वाली फैक्ट्रियों की चिमनियां गिराईं, व्यापारियों का दावा- 5 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा

Huge Amount Of Gold Seized: सोने-चांदी के बढ़ते दामों से तस्करों की मौज, 3 हजार किलो से ज्यादा का सोना जब्त

महासमुंद में गोल्ड और सिल्वर स्मगलर गिरफ्तार

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में गांजे के बाद अब सोने और चांदी की तस्करी का मामला महासमुंद से आया है. यहां इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोने और चांदी की बरामदगी हुई है. पुलिस के मुताबिक चांदी की चार सिल्लियां और सोने के जेवर बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत 22 लाख 31 हजार 280 रुपये है.

दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने दो तस्करों को 22 लाख के सोने और चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. सिंघोड़ा में ओडिशा से एक कार आ रही थी. कार रायपुर की दिशा में जा रही थी. इसमें दो लोग सवार थे. पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और उनसे पूछताछ की. जिसमें दोनों शख्स ने बताया कि वह सोनपुर ओडिशा से आ रहे हैं और रायपुर के आगे जा रहे है. पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने कार की तलाश ली. जिसके बाद कार से 23 किलो 790 ग्राम चांदी की सिल्ली और 81 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए. कार में खुफिया चैंबर बनाकर सोने और चांदी को रखा गया था. पुलिस की जांच में चांदी के सिल्लियों की कीमत 17 लाख 12 हजार 880 रुपये है. जबकि सोने की कीमत 5 लाख 18 हजार 400 रुपये है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

" महासमुंद पुलिस सिंघोरा बैरियर पर सक्रिय थी. यह कल की घटना है हमने चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को चेक किया. जिसमें चांदी की सिल्लियां और सोने का आभूषण मिला. कुल 22 लाख से ज्यादा का सोना चांदी मिला है. कार की कीमत मिलाकर यह आंकड़ा 28 लाख रुपये तक पहुंच गया है. हमने केस डीआरआई को सौंप दिया है" : राजेश कुकरेजा, एसपी, महासमुंद

डीआरआई को सौंपा गया केस: पुलिस ने सोने और चांदी की जब्ती के बाद केस को डीआरआई को सौंप दिया है. महासमुंद में बीते एक महीने में सोने चांदी की तस्करी की यह तीसरी घटना है. पुलिस ने अब तक तीनों कार्रवाई में 69 करोड़ 8 लाख 37 हजार रुपये का सोना चांदी जब्त किया है.

आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Watch: सोना-चांदी गलाने वाली फैक्ट्रियों की चिमनियां गिराईं, व्यापारियों का दावा- 5 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा

Huge Amount Of Gold Seized: सोने-चांदी के बढ़ते दामों से तस्करों की मौज, 3 हजार किलो से ज्यादा का सोना जब्त

Last Updated : Jan 28, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.