ETV Bharat / bharat

झांसी में छात्रा का सुसाइड, सहेलियों ने भद्दे कमेंट लिखकर होली का वीडियो किया था वायरल - Girl Suicide - GIRL SUICIDE

होली वाले दिन गांव में रहने वाला एक युवक दोपहर युवती के के घर आया. जैसे ही वह पानी पीकर घर से बाहर निकला तो घर के सामने रहने वाली चार लड़कियों ने घर से बाहर निकलते युवक का वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे भद्दे कमेंट के साथ वायरल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:24 PM IST

झांसी: यूपी के झांसी में होली के दिन युवती के घर पानी पीने आए युवक का उसके घर से बाहर निकलते हुए कुछ लड़कियों ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर लड़कियों ने अश्लील कमेंट लिखा था, जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

झांसी के मऊरानीपुर के भादरवारा निवासी युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 18 साल थी. वह मऊरानीपुर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी. हाल में ही उसके बोर्ड के एग्जाम हुए थे, रिजल्ट आना बाकी था. एग्जाम खत्म होने के बाद वह घर पर ही रहती थी.

पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि होली वाले दिन सोमवार को उनकी बेटी और परिवार के सभी लोग घर पर ही थे. इसी बीच गांव में रहने वाला एक युवक दोपहर उनके घर आया. जैसे ही वह पानी पीकर घर से बाहर निकला तो घर के सामने रहने वाली चार लड़कियों ने घर से बाहर निकलते युवक का वीडियो बना लिया.

इसके कुछ देर बाद ही लड़कियों ने युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़कियों ने वीडियो वायरल ही नहीं किया बल्कि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए उस पर भद्दा कमेंट भी लिख दिया. जैसे ही वायरल वीडियो पर उनकी बेटी की नजर पड़ी तो वह परेशान सी रहने ने लगी.

इससे पहले हम लोग कुछ समझ पाते कि शाम को उसने सुसाइड कर लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पिता ने बताया कि उनकी बेटी की मौत की जिम्मेदार वह चार लड़कियां है. उनके द्वारा वीडियो बनाकर उनकी बेटी को बदनाम किया गया, जिस कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

वह इंसाफ चाहते हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के मुताबिक जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शर्मसार! छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोपी टीचर गिरफ्तार, बेड टच कर दिखाता था गंदी वीडियो

झांसी: यूपी के झांसी में होली के दिन युवती के घर पानी पीने आए युवक का उसके घर से बाहर निकलते हुए कुछ लड़कियों ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर लड़कियों ने अश्लील कमेंट लिखा था, जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

झांसी के मऊरानीपुर के भादरवारा निवासी युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 18 साल थी. वह मऊरानीपुर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी. हाल में ही उसके बोर्ड के एग्जाम हुए थे, रिजल्ट आना बाकी था. एग्जाम खत्म होने के बाद वह घर पर ही रहती थी.

पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि होली वाले दिन सोमवार को उनकी बेटी और परिवार के सभी लोग घर पर ही थे. इसी बीच गांव में रहने वाला एक युवक दोपहर उनके घर आया. जैसे ही वह पानी पीकर घर से बाहर निकला तो घर के सामने रहने वाली चार लड़कियों ने घर से बाहर निकलते युवक का वीडियो बना लिया.

इसके कुछ देर बाद ही लड़कियों ने युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़कियों ने वीडियो वायरल ही नहीं किया बल्कि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए उस पर भद्दा कमेंट भी लिख दिया. जैसे ही वायरल वीडियो पर उनकी बेटी की नजर पड़ी तो वह परेशान सी रहने ने लगी.

इससे पहले हम लोग कुछ समझ पाते कि शाम को उसने सुसाइड कर लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पिता ने बताया कि उनकी बेटी की मौत की जिम्मेदार वह चार लड़कियां है. उनके द्वारा वीडियो बनाकर उनकी बेटी को बदनाम किया गया, जिस कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

वह इंसाफ चाहते हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के मुताबिक जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शर्मसार! छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोपी टीचर गिरफ्तार, बेड टच कर दिखाता था गंदी वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.