गाजीपुर : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जल्द ही अंतरिम जमानत मिल जाएगी. ये दावा है कि सांसद अफजाल अंसारी का. अब्बास अंसारी बुधवार को अपने पिता मुख्तार अंसारी की फातिहा में शामिल होने पहुंचे थे. सर्वोच्च न्यायालय ने अब्बास को 3 दिनों का कस्टडी पैरोल दिया है. आज जेल में नमाज पढ़ने के बाद अब्बास पुलिस कस्टडी में घर आएंगे. वह गुरुवार व शुक्रवार को यहां रहेंगे. इसे लेकर सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत की.
अफजाल अंसारी ने कहा कि अब्बास ने अपने पिता की फातिहा में शिरकत की थी. शाम को 4:30 बजे उन्हें लाया गया था. चांद देखने के बाद फातिहा मजार पर पढ़ी गई. अब्बास ने फूलों की चादर अपने पिता और दादा-दादी के मजार पर चढ़ाई. उसके बाद तिलावत हुई. मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने के दौरान कुछ नाराजगी वाला वाकया हो गया था, परिजन नहीं चाहते थे कि ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता हो, इसलिए जेल में ही अब्बास के नमाज पढ़ने पर जोर दिया गया था.
अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्हें एसपी का पत्र दिया गया. इसके जरिए अब्बास का कार्यक्रम पूछा गया. उन्होंने कहा कि मुख्तार अब जिंदा नहीं रहे, उनके जाने के बाद परिवार की यह पहली ईद है. अब्बास अगर बड़ी मस्जिद मोहम्मदाबाद में नमाज पढ़ते तो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकती थी. लिहाजा अब्बास को जेल में ही ईद की नमाज पढ़वाने का निवेदन किया गया था.
वहीं भाजपा की ओर से पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाए जाने पर अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी ने उनके प्रति दरियादिली दिखाई है. बीजेपी में चमत्कार होते हैं. भाजपा के उम्मीदवार अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी