ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद से बड़ी तादाद में किसानों का दिल्ली कूच, इस बार ट्रैक्टर नहीं प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल - Ghaziabad farmers

Kisan Andolan: रामलीला मैदान पर एकजुट होने के लिए गाजियाबाद से किसानों का कााफिला रवाना हुआ है. इन किसानों ने दावा किया है कि किसानों की ये महापंचायत ऐताहासिक महापंचायत होगी.

Ghaziabad farmers Protest
Ghaziabad farmers Protest
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 2:22 PM IST

गाजियाबाद से बड़ी तादाद में किसानों का दिल्ली कूच

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत की जा रही है. किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने देशभर किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की है. भारतीय किसान यूनियन गाजियाबाद के नेताओं का दावा है कि गाजियाबाद से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के मुताबिक एनएच 9 स्थित वेदांता फार्म के सामने किसान सुबह 9 से महापंचायत में जाने के लिए इकट्ठा होने शुरू हुए. करीब 11 बजे के आसपास किसान यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए. किसानों के ट्रैक्टर फिलहाल खेती किसानी के काम में काफी व्यस्त हैं. ऐसे में किस निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहा है. किसानों का कहना है कि हमारा मकसद केवल सरकार के समक्ष अपनी आवाज को पहुंचना है.

किसान नेताओं ने दावा किया है कि गाजियाबाद से तकरीबन 5000 किसान दिल्ली में आयोजित हुई महापंचायत में शामिल हो रहे हैं. गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान सवेरे ही बस और ट्रेन के माध्यम से रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं का दावा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महापंचायत ऐतिहासिक होगी.

ये भी पढ़ें- Mahapanchayat Live Updates :दिल्ली में किसानों की महापंचायत, रामलीला मैदान में जुटे अन्नदाता, पुलिस अलर्ट

विजेंद्र सिंह का आरोप है की मुरादाबाद से आ रही ट्रेन जिसमें बड़ी संख्या में किसान थे. ट्रेन को रात्रि 2:00 बजे डासना में रोका गया. ट्रेन में मौजूद सभी किसान दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे. करीब 3 घंटे तक ट्रेन को डासना स्टेशन पर खड़ा करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई है. वेदांता फार्म के सामने किसानों के इकट्ठा होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- महापंचायत से पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह से मांगा इस्तीफा

गाजियाबाद से बड़ी तादाद में किसानों का दिल्ली कूच

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत की जा रही है. किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने देशभर किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की है. भारतीय किसान यूनियन गाजियाबाद के नेताओं का दावा है कि गाजियाबाद से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के मुताबिक एनएच 9 स्थित वेदांता फार्म के सामने किसान सुबह 9 से महापंचायत में जाने के लिए इकट्ठा होने शुरू हुए. करीब 11 बजे के आसपास किसान यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए. किसानों के ट्रैक्टर फिलहाल खेती किसानी के काम में काफी व्यस्त हैं. ऐसे में किस निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहा है. किसानों का कहना है कि हमारा मकसद केवल सरकार के समक्ष अपनी आवाज को पहुंचना है.

किसान नेताओं ने दावा किया है कि गाजियाबाद से तकरीबन 5000 किसान दिल्ली में आयोजित हुई महापंचायत में शामिल हो रहे हैं. गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान सवेरे ही बस और ट्रेन के माध्यम से रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं का दावा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महापंचायत ऐतिहासिक होगी.

ये भी पढ़ें- Mahapanchayat Live Updates :दिल्ली में किसानों की महापंचायत, रामलीला मैदान में जुटे अन्नदाता, पुलिस अलर्ट

विजेंद्र सिंह का आरोप है की मुरादाबाद से आ रही ट्रेन जिसमें बड़ी संख्या में किसान थे. ट्रेन को रात्रि 2:00 बजे डासना में रोका गया. ट्रेन में मौजूद सभी किसान दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे. करीब 3 घंटे तक ट्रेन को डासना स्टेशन पर खड़ा करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई है. वेदांता फार्म के सामने किसानों के इकट्ठा होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- महापंचायत से पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह से मांगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.