सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत हरियाणा का पीएनडीटी विभाग लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोनीपत पीएनडीटी टीम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिंग जांच का गोरख धंधा चलाने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जोकि शातिराना तरीके से लिंग जांच करते थे.
लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश: मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत पीएनडीटी टीम को काफी लंबे अरसे से गुप्त सूचना मिल रही थी कि सोनीपत का रहने वाला एक शख्स शौकीन उत्तर प्रदेश में अपने साथियों सहित एक लिंग जांच का गोरख धंधा चला रहा है. शौकीन इसके लिए पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रयोग करता है. इस आधार पर सोनीपत पीएनडीटी टीम ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और शौकीन के पास एक गर्भवती महिला को भेजा.
आरोपी कार में करते थे अल्ट्रासाउंड: आरोपी शौकीन महिला को लेकर पहले तो बागपत गया. जहां उसे मेडिकल स्टोर चलाने वाला शक्ति सिंह नाम का युवक मिला. फिर दोनों महिला को लेकर मेरठ पहुंचे. जहां शाहनवाज और असलम एक कार में वहां पहुंचे. आरोपियों ने गर्भवती महिला को कार में बैठा कर ही अल्ट्रासाउंड कर दिया. जैसे ही पीएनडीटी टीम को महिला ने इशारा किया, तो टीम ने पहले तो शौकीन, शाहनवाज और शक्ति सिंह को काबू किया.
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार: आरोपी असलम मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद टीम ने मेरठ पुलिस और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद सोनीपत पीएनडीटी टीम तीनों आरोपियों को लेकर पुलिस थाना पहुंच गई. हालांकि अब मेरठ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस गिरोह से पूछताछ कर रहा है. सोनीपत पीएनडीटी टीम ने इससे पहले भी दर्जनभर से ज्यादा लिंग जांच के लिए उत्तर प्रदेश में छापेमारी की है. टीम ने वहां कई बार ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में लिंग जांच का गोरख धंधा चलाते हैं.