ETV Bharat / bharat

कानपुर में गैंग रैप पीड़िता की मौत; किसान की बेटी संग 30 अगस्त को हुई थी घटना, 4 आरोपी गिरफ्तार - Kanpur Gang Rape - KANPUR GANG RAPE

कानपुर शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को 4 युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इससे आहत होकर युवती ने कीटनाशक पी लिया था. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. परिवार को लोग उसका इलाज करा रहे थे.

Etv Bharat
कानपुर में गैंग रैप पीड़िता की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:37 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद में 30 अगस्त को एक किसान की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. घटना के बाद युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. तब से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन, सोमवार को पीड़ित युवती जिंदगी की जंग हार गई और उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. चारों आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि गैंग रैप पीड़िता ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में चारों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है.

30 अगस्त 2024 को हुआ था गैंग रैप: कानपुर शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को चार आरोपियों- इरफान उर्फ काकू, इजरायल, राजा उर्फ इस्लाम और इमरान ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

युवती घर से खेत पर काम करने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में राजा ने सबसे पहले बदनीयती से उसे पकड़ लिया था. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरैप किया था. साक्ष्यों के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में भेड़िए से मां का मोर्चा; 13 साल के बच्चे को जंगली जानवर के जबड़े से छीन लिया

कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद में 30 अगस्त को एक किसान की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. घटना के बाद युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. तब से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन, सोमवार को पीड़ित युवती जिंदगी की जंग हार गई और उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. चारों आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि गैंग रैप पीड़िता ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में चारों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है.

30 अगस्त 2024 को हुआ था गैंग रैप: कानपुर शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को चार आरोपियों- इरफान उर्फ काकू, इजरायल, राजा उर्फ इस्लाम और इमरान ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

युवती घर से खेत पर काम करने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में राजा ने सबसे पहले बदनीयती से उसे पकड़ लिया था. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरैप किया था. साक्ष्यों के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में भेड़िए से मां का मोर्चा; 13 साल के बच्चे को जंगली जानवर के जबड़े से छीन लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.