ETV Bharat / bharat

पशुओं के लिए चारा लेने गई विवाहिता से गैंगरेप, परिवार को जान से मारने की धमकी, कोर्ट के आदेश पर केस - fatehpur gangrape

फतेहपुर में तीन लोगों ने विवाहिता से गैंगरेप किया. शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विवाहिता से गैंगरेप में मुकदमा.
विवाहिता से गैंगरेप में मुकदमा. (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:55 AM IST

फतेहपुर : जिले में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप और धमकी देने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने पड़ोसी और उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना उस वक्त हुई जब विवाहिता मवेशियों के लिए बाड़े में चारा लेने गई थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के पति की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी 30 वर्षीय पत्नी इसी साल 18 फरवरी को रात आठ बजे घर के पास स्थित मवेशी बाड़े में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इस दौरान वहां पर पहले से पड़ोसी अशोक कुमार सिंह अपने दो साथियों के साथ घात लगाकर बैठा था. तीनों ने पत्नी को दबोच लिया. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया.

किसी से घटना का जिक्र करने पर पत्नी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इससे पत्नी डरी-सहमी रहमी रही. कुछ देर बाद उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती बता दी. शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया.

अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगरेप का मुकदमा लिखा है. शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. प्राथमिक जांच में भूमि विवाद का मामला सामने आया है. जांच के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में सबमिट की जाएगी.

यह भी पढ़ें : क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल

फतेहपुर : जिले में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप और धमकी देने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने पड़ोसी और उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना उस वक्त हुई जब विवाहिता मवेशियों के लिए बाड़े में चारा लेने गई थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के पति की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी 30 वर्षीय पत्नी इसी साल 18 फरवरी को रात आठ बजे घर के पास स्थित मवेशी बाड़े में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इस दौरान वहां पर पहले से पड़ोसी अशोक कुमार सिंह अपने दो साथियों के साथ घात लगाकर बैठा था. तीनों ने पत्नी को दबोच लिया. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया.

किसी से घटना का जिक्र करने पर पत्नी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इससे पत्नी डरी-सहमी रहमी रही. कुछ देर बाद उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती बता दी. शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया.

अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगरेप का मुकदमा लिखा है. शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. प्राथमिक जांच में भूमि विवाद का मामला सामने आया है. जांच के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में सबमिट की जाएगी.

यह भी पढ़ें : क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.