धौलपुर : जिले के मनिया थाना क्षेत्र के रांडोली गांव में उत्तराखंड की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती को नौकरी का झांसा देकर आरोपियों ने धौलपुर बुलाया था. उसके बाद तीन आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद युवती ने मनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलायाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.
सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की एक युवती ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में युवती ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने धौलपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे यहां बुलाया था. उसके बाद आरोपी उसे मनिया थाना क्षेत्र स्थित एक खंडहरनुमा मकान में ले गया, जहां उसने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया और फिर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसके साथ मारपीट भी की थी.
इसे भी पढ़ें - कॉलेज छात्रा को 3 दिन तक ब्लैकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार - College Girl Rape Case
साथ ही पीड़िता ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद तीनों आरोपी सो गए. उसके बाद युवती ने मोबाइल से कॉल कर अपनी सहेली को घटना के बारे में बताया. युवती आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से बचकर मनिया थाने पहुंची. पीड़िता ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया.
सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर मौका मुआयना किया है. युवती का बोर्ड द्वारा मेडिकल कराया गया है. घटना के संबंध में युवती का पर्चा बयान भी लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. ऐसे में उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.