ETV Bharat / bharat

ज़रा सीखिए इनसे...वोट के लिए नहीं निकाल पाए टाइम...90 बसंत देख चुकी 4 बहनें डाल आई वोट - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Four sisters who have crossed 90 years of age went to the booth in Bhiwani : हरियाणा में 25 मई को वोटिंग हुई जिसमें अब तक करीब 65 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा है जिससे साफ है कि बहुत से लोगों ने चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचना जरूरी नहीं समझा. लेकिन ऐसे लोगों के लिए हरियाणा के भिवानी की रहने वाली 4 बहनें मिसाल बन गई हैं. 90 साल की उम्र पार कर चुकी 4 सगी बहनों ने घर से वोट डालने के बजाय पिंक बूथ पर जाकर अपना वोट डाला है, ताकि लोगों के बीच वोट के महत्व को लेकर पॉजिटिव संदेश जा सके.

Four sisters who have crossed 90 years of age went to the booth in Bhiwani of Haryana and voted Lok sabha Election 2024
90 बसंत देख चुकी 4 बहनें डाल आई वोट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2024, 7:26 PM IST

Updated : May 26, 2024, 7:42 PM IST

भिवानी : हरियाणा में 25 मई को वोट डाले गए. इस दौरान जहां हरियाणा के करीब 65 प्रतिशत वोटर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने, वहीं वोटर्स का एक तबका ऐसा भी रहा जो वोट डालने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकला. ऐसे में भिवानी की 90 साल पार उम्र वाली 4 सगी बहनें उन लोगों के लिए एक मिसाल की तरह है जो अपने वोट के महत्व को नहीं समझते हैं.

90 साल पार कर चुकी 4 बहनों ने डाला वोट : हरियाणा में शुक्रवार को करीब 65 प्रतिशत दर्ज किया गया जो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत तक कम रहा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 74.3% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. भिवानी के अकबरपुर गांव की रहने वाली 4 सगी बहनों ने वोट का महत्व समझा और वे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. आपको बता दें कि 91 वर्ष से 101 साल की अलग-अलग उम्र वाली चारों बहनें अपने वोट के महत्व को बखूबी समझती है और वे पिछले 70 सालों से हर चुनाव में मतदान करती आ रही हैं.

90 बसंत देख चुकी 4 बहनें डाल आई वोट (Etv Bharat)

वोट के महत्व को समझो : अकबरपुर में नेतराम सरपंच के परिवार से जुड़ी 91 वर्षीय लक्षमा देवी, 93 वर्षीय श्योकौरी, 95 वर्षीय भवानी और 101 वर्षीय फूला देवी ने अपने परिवार के साथ गांव में बने पिंक बूथ पर मतदान किया. उन्होंने 90 पार होने के बावजूद घर से वोट डालने का विकल्प ना चुनकर बूथ पर जाकर मतदान करना उचित समझा जिससे बाकी लोग भी अपने मतदान को लेकर जागरुक हो सके. चिलचिलाती धूप में मतदान बूथ पर पहुंची चारों बहनों ने मतदान के बाद खुशी जताई और कहा कि वे अपने मतदान के जरिए बाकी लोगों को भी मतदान के महत्व को समझने का संदेश देना चाहती हैं. आपको बता दें कि सभी चार बहनें मूल रूप से राजस्थान के बलौदा गांव में रहती थी और उनकी शादी अकबरपुर गांव के भाईयों से हुई थी जिसके बाद से वे अकरबरपुर में ही रह रहीं हैं और चुनाव चाहे कोई सा भी हो, लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद या सरपंच का, ये अपना मत जरूरत डालती हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रियंका गांधी की चुनावी हुंकार, बोलीं- पीएम को सिर्फ अरबपतियों की चिंता, किसानों को तोड़ने का काम किया

ये भी पढ़ें : "प्रियंका गांधी का रोड शो हुआ फ्लॉप शो...कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति"

भिवानी : हरियाणा में 25 मई को वोट डाले गए. इस दौरान जहां हरियाणा के करीब 65 प्रतिशत वोटर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने, वहीं वोटर्स का एक तबका ऐसा भी रहा जो वोट डालने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकला. ऐसे में भिवानी की 90 साल पार उम्र वाली 4 सगी बहनें उन लोगों के लिए एक मिसाल की तरह है जो अपने वोट के महत्व को नहीं समझते हैं.

90 साल पार कर चुकी 4 बहनों ने डाला वोट : हरियाणा में शुक्रवार को करीब 65 प्रतिशत दर्ज किया गया जो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत तक कम रहा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 74.3% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. भिवानी के अकबरपुर गांव की रहने वाली 4 सगी बहनों ने वोट का महत्व समझा और वे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. आपको बता दें कि 91 वर्ष से 101 साल की अलग-अलग उम्र वाली चारों बहनें अपने वोट के महत्व को बखूबी समझती है और वे पिछले 70 सालों से हर चुनाव में मतदान करती आ रही हैं.

90 बसंत देख चुकी 4 बहनें डाल आई वोट (Etv Bharat)

वोट के महत्व को समझो : अकबरपुर में नेतराम सरपंच के परिवार से जुड़ी 91 वर्षीय लक्षमा देवी, 93 वर्षीय श्योकौरी, 95 वर्षीय भवानी और 101 वर्षीय फूला देवी ने अपने परिवार के साथ गांव में बने पिंक बूथ पर मतदान किया. उन्होंने 90 पार होने के बावजूद घर से वोट डालने का विकल्प ना चुनकर बूथ पर जाकर मतदान करना उचित समझा जिससे बाकी लोग भी अपने मतदान को लेकर जागरुक हो सके. चिलचिलाती धूप में मतदान बूथ पर पहुंची चारों बहनों ने मतदान के बाद खुशी जताई और कहा कि वे अपने मतदान के जरिए बाकी लोगों को भी मतदान के महत्व को समझने का संदेश देना चाहती हैं. आपको बता दें कि सभी चार बहनें मूल रूप से राजस्थान के बलौदा गांव में रहती थी और उनकी शादी अकबरपुर गांव के भाईयों से हुई थी जिसके बाद से वे अकरबरपुर में ही रह रहीं हैं और चुनाव चाहे कोई सा भी हो, लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद या सरपंच का, ये अपना मत जरूरत डालती हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रियंका गांधी की चुनावी हुंकार, बोलीं- पीएम को सिर्फ अरबपतियों की चिंता, किसानों को तोड़ने का काम किया

ये भी पढ़ें : "प्रियंका गांधी का रोड शो हुआ फ्लॉप शो...कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति"

Last Updated : May 26, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.