ETV Bharat / bharat

जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 6:32 PM IST

कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र से चार लोगों के कुएं में डूबने की घटना सामने आ रही है. गांववालों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और चारों को बाहर निकालने का काम शुरु किया गया है. आंदाजा लगाया जा रहा है कि चारों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है.

korba Well of Death
कोरबा में मौत का कुआं (ETV Bharat)

कुएं में हुए हादसे पर एसपी का बयान (ETV Bharat)

कोरबा : जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरापारा में चार लोगों की कुएं में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कुएं में एक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए परिवार के ही तीन अन्य लोग भी कुएं में नीचे उतरे थे, लेकिन वे बाहर नहीं निकले. बताया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई है.

एक को बचाने तीन उतरे, चारों डूबे : जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुराली के डिपरापारा में रहने वाला ग्रामीण नेहरू कुआं में अचानक गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुएं में कूद गई. इस दौरान पिता-पुत्री के कुुंआ से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग कुएं में उतरे, लेकिन वे भी बाहर नहीं आए और अंदर ही बेहोश होकर गिर गए. घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर : सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया है. रेस्क्यू टीम ने चारों को बाहर निकालने का काम शुरु कर दिया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई है.

आज ही जांजगीर में कुएं में डूबे 5 लोग : छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा गांव में कुएं में जहरीली गैस की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कुएं में गिरी लकड़ी निकालने एक शख्स उसमें उतरा था. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो बारी बारी से 5 लोग कुएं में गए, जो जिंदा वापस नहीं आ सके.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR FIVE PEOPLE DIED
हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर, ढाबा दुकान सब जमींदोज - Pinky Rai possession in Bhilai
तीन ट्रक धड़ा धड़ आपस में भिड़े, 10 किलोमीटर लगा लंबा जाम, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे ब्लॉक - National Highway in kawardha

कुएं में हुए हादसे पर एसपी का बयान (ETV Bharat)

कोरबा : जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरापारा में चार लोगों की कुएं में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कुएं में एक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए परिवार के ही तीन अन्य लोग भी कुएं में नीचे उतरे थे, लेकिन वे बाहर नहीं निकले. बताया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई है.

एक को बचाने तीन उतरे, चारों डूबे : जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुराली के डिपरापारा में रहने वाला ग्रामीण नेहरू कुआं में अचानक गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुएं में कूद गई. इस दौरान पिता-पुत्री के कुुंआ से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग कुएं में उतरे, लेकिन वे भी बाहर नहीं आए और अंदर ही बेहोश होकर गिर गए. घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर : सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया है. रेस्क्यू टीम ने चारों को बाहर निकालने का काम शुरु कर दिया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई है.

आज ही जांजगीर में कुएं में डूबे 5 लोग : छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा गांव में कुएं में जहरीली गैस की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कुएं में गिरी लकड़ी निकालने एक शख्स उसमें उतरा था. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो बारी बारी से 5 लोग कुएं में गए, जो जिंदा वापस नहीं आ सके.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR FIVE PEOPLE DIED
हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर, ढाबा दुकान सब जमींदोज - Pinky Rai possession in Bhilai
तीन ट्रक धड़ा धड़ आपस में भिड़े, 10 किलोमीटर लगा लंबा जाम, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे ब्लॉक - National Highway in kawardha
Last Updated : Jul 5, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.