गडग : कर्नाटक के गडग जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान केएसआरटीसी की बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
हादसा गडग जिले के नरगुंडा तालुक के कोन्नूर गांव के पास हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें तीन शव कार में मिले जबकि कार के बाहर एक महिला का शव मिला. कार में सवार परिवार श्रावण मास की पृष्ठभूमि में कल्लपुर बसवेश्वर मंदिर मेले में गया था. वहीं बस इलाकल से हुबली जा रही थी. मृतकों के शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला जा सका. मृतकों की पहचना हावेरी निवासी रुद्रप्पा अंगदी (55), पत्नी राजेश्वरी (45), बेटी ऐश्वर्या (16), बेटा विजया (12) के रुप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के ही चामराजनगर शहर के बाहरी इलाके में मारियाला पुल के पास एक मालवाहक वाहन और बाइक के बीच में दुर्घटना हो जाने से बाइक सवार की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार का कहर! कार और ट्रक ने तीर्थयात्रियों को टक्कर मारी, 8 की मौत, 14 घायल