लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर नीचे दब गए. सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के छितरी अंबा टोली गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, छितरी अंबा टोली गांव में मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान मनरेगा से सिंचाई कूप की खुदाई के बाद ईंट जोड़ने का काम चल रहा था. तभी अचानक मिट्टी धंस गई. मिट्टी धंसने के दौरान कुएं के अंदर काम कर रहे चार मजदूर मिट्टी के नीचे दब गये.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम हरकत में आ गई. पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. सेन्हा थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और सेन्हा अंचलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप निर्माण के दौरान चार मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए हैं. राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
राहत एवं बचाव कार्य के लिए छह जेसीबी, एक पोकलेन और एक हाइड्रा मशीन को लगाया गया है. घटनास्थल पर दो एंबुलेंस को तैयार रखा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. जो लोग मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं, उनकी पहचान अमन अंसारी, शबनम खातून, राजमिस्त्री बबलू अंसारी उर्फ रमजान अंसारी और जोगेंद्र उरांव के रूप में हुई है. प्रभावित सभी परिवार के सदस्य मौके पर मौजूद हैं. डीसी ने प्रभावित परिवारों को ढाढस बंधाया है. योजना कार्य तीन महीने पहले शुरू हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत भी मौके पर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर दबे, एक की मौत
यह भी पढ़ें: बोकारोः बेरमो में गिरी सीसीएल की बिल्डिंग, दो मजदूर दबे
यह भी पढ़ें: रामगढ़ के मांडू में कुएं की मिट्टी धंसी, 3 मजदूर दबे