ETV Bharat / bharat

सरकारी उड़ान पर पिछले 5 सालों में हुए 400 करोड़ खर्च,कोरोना काल में सबसे कम और अंतिम साल के 9 महीने में हुआ सबसे ज्यादा व्यय - सरकारी उड़ानों पर 400 करोड़ खर्च

Four Hundred crore spent on government flights बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में सत्ता पक्ष की ओर से राजेश मूणत ने सवाल पूछा कि बीते पांच सालों में सरकारी उड़ानों पर कितनी राशि खर्च की गई. जवाव में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि पांच सालों में सरकारी उड़ानों पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए. 260 करोड़ रुपए का भुगतान सिर्फ निजी विमान कंपनियों को किया गया.

Four Hundred crore spent on government flights
सरकारी उड़ानों पर 400 करोड़ खर्च
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:58 PM IST

रायपुर: प्रदेश में बीते पांच सालों में सरकारी उड़ान पर सरकार ने 400 करोड़ खर्च किए. सदन में सत्ता पक्ष की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम साय ने ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विमानन विभाग के मंत्री भी हैं लिहाजा सदन में इस बात की जानकारी उनकी ओर से दी गई. सदन को बताया गया कि बीते पांच सालों में सरकारी उड़ानों पर सरकार ने 400 करोड़ की राशि खर्च की. 400 करोड़ में से 260 करोड़ की राशि तो सिर्फ निजी विमान कंपनियों के खाते में जमा कराई गई. सीएम ने बताया कि इस समय अवधि के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी के लिए 19 करोड़ 62 लाख 32 हजार 560 रुपए खर्च किए गए. सरकारी विमान के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी के लिए 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 रुपये खर्च किए गए.


निजी विमान कंपनियों को 260 करोड़ का भुगतान: सीएम विष्णु देव साय ने अपने लिखित उत्तर में सदन को बताया कि इस अवधि में निजी हेलीकॉप्टर कंपनी को 190 करोड़ 61 लाख 93 हजार 891 रुपए का भुगतान किया गया. निजी विमान कंपनी को 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 का भुगतान किया गया. सरकार ने जो भी भुगतान किया वो किराए के रुप में विमान कंपनियों को किया गया.

कोरोना के दौरान हुआ सबसे कम भुगतान: पांच सालों में सबसे अधिक भुगतान अंतिम साल 2023 के 9 महीने यानी की 1 जनवरी से 30 नवंबर के बीच किया गया. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के बीच हेलीकॉप्टर के किराए के रूप में 78 करोड़ 83 लाख 64 हजार 388 रुपए का भुगतान किया गया. भुगतान विमान किराए के रूप में 25 करोड़ 61 लाख 25 हजार 83 रुपए का किया गया, सबसे कम हेलीकॉप्टर और विमान किराए का भुगतान कोरोना कल में हुआ.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, पीडीएस गड़बड़ी के लिए बनी जांच समिति, धान खरीदी पर उमेश पटेल ने सरकार को घेरा
कांग्रेस ने सरकारी खजाना कम, भ्रष्टाचारियों की जेब ज्यादा भरी : ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत, अभिभाषण के लिए सदन पहुंचे राज्यपाल

रायपुर: प्रदेश में बीते पांच सालों में सरकारी उड़ान पर सरकार ने 400 करोड़ खर्च किए. सदन में सत्ता पक्ष की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम साय ने ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विमानन विभाग के मंत्री भी हैं लिहाजा सदन में इस बात की जानकारी उनकी ओर से दी गई. सदन को बताया गया कि बीते पांच सालों में सरकारी उड़ानों पर सरकार ने 400 करोड़ की राशि खर्च की. 400 करोड़ में से 260 करोड़ की राशि तो सिर्फ निजी विमान कंपनियों के खाते में जमा कराई गई. सीएम ने बताया कि इस समय अवधि के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी के लिए 19 करोड़ 62 लाख 32 हजार 560 रुपए खर्च किए गए. सरकारी विमान के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी के लिए 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 रुपये खर्च किए गए.


निजी विमान कंपनियों को 260 करोड़ का भुगतान: सीएम विष्णु देव साय ने अपने लिखित उत्तर में सदन को बताया कि इस अवधि में निजी हेलीकॉप्टर कंपनी को 190 करोड़ 61 लाख 93 हजार 891 रुपए का भुगतान किया गया. निजी विमान कंपनी को 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 का भुगतान किया गया. सरकार ने जो भी भुगतान किया वो किराए के रुप में विमान कंपनियों को किया गया.

कोरोना के दौरान हुआ सबसे कम भुगतान: पांच सालों में सबसे अधिक भुगतान अंतिम साल 2023 के 9 महीने यानी की 1 जनवरी से 30 नवंबर के बीच किया गया. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के बीच हेलीकॉप्टर के किराए के रूप में 78 करोड़ 83 लाख 64 हजार 388 रुपए का भुगतान किया गया. भुगतान विमान किराए के रूप में 25 करोड़ 61 लाख 25 हजार 83 रुपए का किया गया, सबसे कम हेलीकॉप्टर और विमान किराए का भुगतान कोरोना कल में हुआ.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, पीडीएस गड़बड़ी के लिए बनी जांच समिति, धान खरीदी पर उमेश पटेल ने सरकार को घेरा
कांग्रेस ने सरकारी खजाना कम, भ्रष्टाचारियों की जेब ज्यादा भरी : ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत, अभिभाषण के लिए सदन पहुंचे राज्यपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.