ETV Bharat / bharat

NBW जारी होने के बाद कोर्ट पहुंची जयाप्रदा और दर्ज कराया बयान, सपा नेताओं पर बरसीं - actress Jayaprada

पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराया. इस दौरान सपा नेताओं पर जमकर साधा निशाना.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 8:09 PM IST

कोर्ट में पेश हुईं जयाप्रदा.

मुरादाबाद: गैर जमानती वारंट (NBW) जारी होने के बाद गुरुवार को पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराया. 2019 अभद्र टिप्पणी केस में सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन समेत के खिलाफ जयाप्रदा ने केस दर्ज कराया था. कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह जयप्रदा ने स्वास्थ ठीक नहीं होना बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बेटियों और बहनों की है, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी का शोषण न कर पाएं.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में रामपुर पूर्व सांसद आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. इसी वर्ष जयप्रदा भाजपा की तरफ से रामपुर का लोकसभा चुनाव लड़ा था. आजम खान ने इस चुनाव में हराया था. इसी बात को लेकर जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जयप्रदा की तरफ से सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. यह केस मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट में जयप्रदा को बयान दर्ज करने के लिए मुरादाबाद कोर्ट में आना था. लेकिन वह कोर्ट में काफी समय से गैरहाजिर चल रही थी. जिसकी वजह से एमपी एमएलए कोर्ट ने जयप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए थे. जयप्रदा गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए. कोर्ट में पेश नहीं होने पर जयप्रदा ने बताया कि उनका स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा था. यही वजह है कि में कोर्ट में नहीं आ पाई. इसके अलावा कोई वजह नहीं है.


जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए एसटी हसन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर धर्म की बेटी बहनों की लड़ाई मैं कर रही हूं. ताकि ऐसे एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर शोषण न करें सके. एसटी हसन जैसे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. लोगों को सोचना चाहिए जो महिलाओं को सम्मान दिलाए, उन लोगों को चुनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर कोर्ट में फिर हुई पेश, अदालत का सम्मान करने की कही बात, अगली सुनवाई 22 मार्च को



कोर्ट में पेश हुईं जयाप्रदा.

मुरादाबाद: गैर जमानती वारंट (NBW) जारी होने के बाद गुरुवार को पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराया. 2019 अभद्र टिप्पणी केस में सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन समेत के खिलाफ जयाप्रदा ने केस दर्ज कराया था. कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह जयप्रदा ने स्वास्थ ठीक नहीं होना बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बेटियों और बहनों की है, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी का शोषण न कर पाएं.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में रामपुर पूर्व सांसद आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. इसी वर्ष जयप्रदा भाजपा की तरफ से रामपुर का लोकसभा चुनाव लड़ा था. आजम खान ने इस चुनाव में हराया था. इसी बात को लेकर जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जयप्रदा की तरफ से सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. यह केस मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट में जयप्रदा को बयान दर्ज करने के लिए मुरादाबाद कोर्ट में आना था. लेकिन वह कोर्ट में काफी समय से गैरहाजिर चल रही थी. जिसकी वजह से एमपी एमएलए कोर्ट ने जयप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए थे. जयप्रदा गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए. कोर्ट में पेश नहीं होने पर जयप्रदा ने बताया कि उनका स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा था. यही वजह है कि में कोर्ट में नहीं आ पाई. इसके अलावा कोई वजह नहीं है.


जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए एसटी हसन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर धर्म की बेटी बहनों की लड़ाई मैं कर रही हूं. ताकि ऐसे एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर शोषण न करें सके. एसटी हसन जैसे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. लोगों को सोचना चाहिए जो महिलाओं को सम्मान दिलाए, उन लोगों को चुनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर कोर्ट में फिर हुई पेश, अदालत का सम्मान करने की कही बात, अगली सुनवाई 22 मार्च को



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.