नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग (ED) और भ्रष्टाचार (CBI) मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शाम 6.50 बजे जेल से बाहर आ गए. 17 महीने यानी करीब 530 दिनों के बाद उनको शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. उनकी रिहाई से पहले जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सुबह जमानत मिलने के बाद वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति को ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश किया. वहां बेल-बांड भरा गया और दोपहर में ट्रायल कोर्ट ने रिलीज आर्डर जारी कर दिया.
जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने कहा, "इस आदेश के बाद मैं बाबा साहब अंबेडकर का ऋणी महसूस कर रहा हूं. हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से तार्किक अंत तक पहुंचाया है. सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की शक्ति का इस्तेमाल किया. संविधान और लोकतंत्र की शक्ति के कारण जमानत मिली है. यह शक्ति हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को भी रिहा करेगी."
“मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने संविधान की ताक़त का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुँह पर तमाचा मारा हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 9, 2024
आज मैं 17 महीनों बाद जेल से बाहर आया हूँ तो सिर्फ़ और संविधान की वजह से। बाबासाहब अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की रक्षा… pic.twitter.com/FTTWFu3ctD
"मैं पिछले 17 महीनों से जेल में अकेला नहीं था, बल्कि हर दिल्लीवासी और दिल्ली के स्कूली बच्चे भावनात्मक रूप से मेरे साथ थे. मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बाबा साहब (अंबेडकर) का भी आभारी हूं. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि हम बाबा साहब अंबेडकर का कर्ज कैसे चुकाएंगे. उस समय उन्होंने तय किया था कि अगर कोई तानाशाह सरकार निर्दोष लोगों को जेल में डालती है, तो संविधान उन्हें बचाएगा." - तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया
जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया जी ने तानाशाह की जेल में बंद मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के घर जा कर उनके परिवार से मुलाक़ात की और उनके माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 9, 2024
AAP सिर्फ़ एक पार्टी नहीं बल्कि परिवार हैं।
- Team Manish Sisodia pic.twitter.com/3kI6O9EfbH
केजरीवाल की पत्नी से मिले, कल राजघाट जाएंगेः सिसोदिया जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास गए. वहां CM अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले. इसके बाद वह एबी 17 मथुरा रोड स्थित मंत्री आतिशी के आवास गए, जहां उनका परिवार रहता है. आवास को नीले पीले रंग के गुब्बारों से सजाया गया है. कल यानी शनिवार सुबह 9 बजे को नेताओं के साथ राजघाट जाएंगे. फिर सुबह 10 बजे मंदिर जाकर पूजा करेंगे. इसके बाद पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
डेढ़ साल के लंबे इंतज़ार के बाद मनीष जी फिरसे एक बार अपने परिवार से मिले।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 9, 2024
- Team Manish Sisodia pic.twitter.com/6fVnzDrTYg
"सुप्रीम कोर्ट ने बेल देते हुए साफ कहा कि आप जनता के साथ सांप-सीढ़ी नहीं खेल सकते हैं. तानाशाही की एक एक्सपायरी डेट होती है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाही के मुंह पर तमाचा है. मनीष सिसोदिया रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे. कल पार्टी नेताओं के साथ राजघाट जाएंगे और उसके बाद मंदिर जाएंगे. फिर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे." -संदीप पाठक, सांसद और जनरल सेक्रेटरी, AAP
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया जी को बेल देते हुए साफ़ कहा कि आप जनता के साथ साँप-सीढ़ी नहीं खेल सकते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
तानाशाही की एक Expiry Date होती है और सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला तानाशाही के मुँह पर तमाचा है।
मनीष सिसोदिया जी Release होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर… pic.twitter.com/tZO4vuxWzd
आतिशी के सरकारी आवास में रहेंगे सिसोदिया: प्लाट नंबर एबी 17 मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मनीष सिसोदिया को अलॉट हुआ था, लेकिन उनके जेल जाने और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इस आवास को मंत्री आतिशी के नाम पर अलॉट कर दिया गया. हालांकि, इस आवास में अभी भी सिसोदिया का परिवार रहता है. आतिशी ने इसमें अपना कैम्प कार्यालय बनाया है.
#WATCH | Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia walks out of Tihar Jail. He was granted bail in Delhi excise policy case by Supreme Court today. pic.twitter.com/pBEEkvQZXz
— ANI (@ANI) August 9, 2024
बताया जा रहा है कि अब सिसोदिया इसी आवास में रहेंगे, लेकिन आवास के बाहर नेम प्लेट मंत्री आतिशी की ही होगी. जब तक सिसोदिया मंत्री पद की शपथ नहीं ले लेते तब तक आधिकारिक तौर पर उनके नाम पर आवास अलॉट नहीं हो सकता है. दिल्ली में मनीष सिसोदिया के पास और कोई आवास नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये लगाई शर्तें
- सिसोदिया को दस लाख रुपये का बेल बांड भरना होगा.
- वे अपना पासपोर्ट जमा कर दें और गवाहों को प्रभावित न करें.
यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक, जानिए कब-कब क्या हुआ
- मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर मिलते ही भाषण देते-देते रो पड़ीं आतिशी
- साढ़े 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
- मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर AAP में जश्न का माहौल, जानिए किसने क्या कहा