बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने नाइजीरियाई मूल के एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बिजनेस वीजा के तहत भारत आया था और अवैध रूप से ड्रग्स बेच रहा था। आरोपी के पास से चार करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किया गया है.
गिरफ्तारी किए गए विदेशी नागरिक का नाम हेनरी औकामाके है, जो 2022 में बिजनेस वीजा के तहत भारत आया था और बेंगलुरु के बागलगुंटे क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था. बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) के मुताबिक, हेनरी ड्रग्स के अवैध कारोबार में शामिल था और दिल्ली और मुंबई स्थित दवा विक्रेताओं से संपर्क कर कूरियर के माध्यम से एमडीएमए क्रिस्टल मंगवाता था. आरोपी वैनिटी बैग (जिसमें महिलाएं प्रसाधन का सामान रखती हैं) में ड्रग्स रखकर लाता था, ताकि पुलिस को कोई शक न हो.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिल्डिंग में दूसरे फ्लैट का पता दिया था, जहां कूरियर बॉय सामानों की डिलीवरी करता था, ताकि किसी को रैकेट के बारे में पता न चले. पुलिस ने कुछ सूचनाओं के आधार पर घर पर छापा मारा और करोड़ों रुपये के एमडीएमए क्रिस्टल बरामद किए. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल 8 हजार से 10 हजार रुपये में बेचता था. पुलिस ने बताया कि वह व्हाट्सएप के जरिये लोकेशन शेयर करता था और ग्राहकों को मादक पदार्थ सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में एक निजी कंपनी के कर्मचारी को सड़क पर राॅड से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार