सरगुजा: किसी शायर ने कहा है '' उड़ना हम सिखा देंगे, आप जरा पर तो खोलें.'' बलरामपुर के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए पुलिस विभाग की टीम जुटी है. खुद एसपी लाल उमेद सिंह युवाओं की करियर काउंसलिंग से लेकर पुलिस विभाग में भविष्य बनाने की ट्रेनिंग और कोचिंग दोनों दे रहे हैं. पुलिस की इस पहल का नतीजा है कि फोर्स एकेडमी से जुड़े 600 से ज्यादा छात्रों को अपनी मंजिल मिल चुकी है.
फोर्स एकेडमी के जरिए युवा संवार रहे अपना भविष्य: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में अब युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने का काम पुलिस विभाग कर रहा है. बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह की पहल पर जिले में फोर्स एकेडमी की स्थापना हुई है. एकेडमी में जिले के युवा वर्दीधारी भर्ती के लिए ट्रेनिंग हासिल करेंगे. युवाओं को विभाग के अधिकारियों के साथ ही विषय के एक्सपर्ट की भी मदद मिलेगी. ट्रेंड एक्सपर्ट की मदद से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. युवाओं को शारिरिक और मानसिक रुप से मजबूत बनाया जाएगा. जब युवा पूरी तरह से पुलिस विभाग में नौकरी के लिए दक्ष हो जाएंगे तब वो निकलने वाली भर्तियों में वो सफलता हासिल करेंगे.
सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं स्पोर्टस किट भी करा रहे हैं मुहैया: एसपी लाल उमेद सिंह ने फोर्स एकेडमी का उद्घाटन किया. एसपी ने खुद युवाओं को ट्रेनिंग के लिए स्पोर्ट किट भी मुहैया कराए. बलरामपुर के रक्षित केंद्र में फोर्स एकेडमी का शुभारंभ होने से युवाओं में खुशी का माहौल है. फोर्स एकेडमी के खुलने से युवाओं को न सिर्फ नौकरी के अवसर मिलेंगे बल्कि भर्ती में जाने से पहले उनकी तैयारी भी बेहतर होगी. तैयारी और मौका जब दोनों इनको मिलेगा तो इनकी सफलता हासिल करने की स्ट्राइक रेट भी बेहतर होगी.
"सामुदायिक पुलिसिंग एवं पुलिस वेलफेयर के अन्तर्गत जिले में फोर्स एकेडमी की शुरुआत की गई है. फोर्स एकेडमी के माध्यम से जिले के दूरस्थ दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को सामने लाया जाएगा. पुलिस परिवार के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण हेतु बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा. जिले के इच्छुक अभ्यर्थी जो आगामी पुलिस भर्ती एवं अन्य वर्दीधारी भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं उनको ट्रेंड किया जाएगा. जो युवा इससे जुड़ना चाहते हैं वो रक्षित केन्द्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. फोर्स एकेडमी बलरामपुर में अभ्यर्थियों को पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. पुलिस भर्ती की बेहतर तैयारी कराने के लिए विषय विशेषज्ञों को तैयार किया गया है जो छात्र-छात्राओं को आगामी पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी कराएंगे" - डॉ. लाल उमेद सिंह, एसएसपी, बलरामपुर
प्रदेश की तीसरी फोर्स एकेडमी: एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बलरामपुर जिले में तीसरी फोर्स एकेडमी की शुरुआत की है. बलरामपुर से पहले लाल उमेद सिंह ने कवर्धा जिले में एसपी रहते हुए फोर्स एकेडमी की शुरुआत की थी. पहले फोर्स एकेडमी की शुरुआत के नतीजे बेहतर निकले. करीब 600 से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग का फायदा मिला. दूसरी फोर्स अकेडमी की शुरुआत लाल उमेद सिंह ने अपने गृहग्राम गौरेला पेंड्रा मरवाही में की. यहां अभी 200 से ज्यादा युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
रंग ला रही है मेहनत: जिस तरह से एसपी लाल उमेद सिंह युवाओं का भविष्य संवारने के लिए मेहनत कर रहे हैं, उससे वो दिन दूर नहीं है जब इसी एकेडमी से निकला जवान छत्तीसगढ़ के किसी जिले का पुलिस कप्तान बनकर अपनी सेवा देगा. एसपी की इस पहल का स्वागत आज पूरा छत्तीसगढ़ कर रहा है.