मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को चार लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गयी. जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास ही एक चलती हुई कार में रविवार रात को अचानक आग लग गई. आग में कार सवार चार लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई. कार सवारों ने कार से निकलने की कोशिश खी, लेकिन आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया था.
दिल्ली से हरिद्वार जा रहे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए. यह हादसा रविवार देर शाम अचानक कार में आग लगने के कारण हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. चारों लोगों की पहचान नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए. उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला सका. हादसा मेरठ में दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हुआ . पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. गाड़ी बुरी तरह जल चुकी है. बस इतना पता चला है कि यह सभी युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे.
मेरठ एसएसीप रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि रविवार रात कांवड़ पटरी रोड पर भोला झाल चौकी के पास सीएनजी कार में आग लगी थी. कार में सवार चार लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गयी. पुलिस और फॉरेंसिंक टीमों ने जांच शुरु कर दी है. गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है, जिस पर दिल्ली का नंबर DL4C एपी 4792 है. गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश गांव पहलादपुर बांगर के नंबर पर है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- पुलिसकर्मियों को ORS और ठंडा पानी दिया जाए, धूप में ड्यूटी न करें बीमार कर्मचारी