दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. बीजापुर में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दूसरी ओर दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट होने वाले नक्सलियों में एक नक्सली एक लाख का इनामी है. इसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है.
खुफिया इनपुट के आधार पर फोर्स की कार्रवाई: दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने मीडिया को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर फोर्स ने यह कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अरनपुर एरिया में कई नक्सलियों का मूवमेंट होने जा रहा है. इसी को लेकर सुरक्षाबलों की टीम को तैयार किया गया. इलाके में सर्चिंग की गई और पांच नक्सलियों को धर दबोचने में सिक्योरिटी फोर्स की टीम कामयाब हुई.
"पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है. जिसका परिणाम है कि नक्सली अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं. कई नक्सलियों की इस दौरान अभियान में गिरफ्तारी भी हो रही है. पिछले कुछ महीने में बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जिसके कारण नक्सली बैकफुट पर हैं और कायरना हरकत को अंजाम दे रहे हैं": गौरव राय, एसपी दंतेवाड़ा
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए: दंतेवाड़ा पुलिस ने जिन पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक इनामी नक्सली शामिल है. इन नक्सलियों में एक महिला माओवादी भी है.
- मंगली मरकाम
- आयता मरकाम
- विज्जा राम नुप्पो
- जोगा ताती
- देवराम नुप्पो
गिरफ्तार सभी नक्सलियों के खिलाफ कई केस हैं दर्ज: गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर थाने में नक्सल हिंसा से जुड़े केस दर्ज हैं. सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.