नासिक: महाराष्ट्र में नासिक के इगतपुरी भावली बांध में डूबने से चार किशोरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब वह घूमने के लिए भावली बांध पर आए थे. सभी लोग नासिक रोड से रिक्शा लेकर बांध घूमने आये थे. बताया जा रहा है कि यह घटना 21 मई की शाम की है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नासिक रोड के गोरेवाड़ी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के युवक-युवतियां इगतपुरी के भावली बांध आए थे. यहां घूमने के दौरान वह सभी लोग पानी में उतर गये. पानी में उतरने के बाद वह गहरे पानी की ओर चले गए और धारा के साथ डूब गए.
इगतपुरी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पांचों लोगों के शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान हनीफ शेख (उम्र 24), अनस खान (उम्र 15), नासिया खान (उम्र 15), मिजबाह खान (उम्र 16) और इकरा खान (उम्र 14) के रूप में की गई है. ये सभी गोसावी वाडी नासिक रोड इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक जब तीनों पानी में डूब रहे थे तो दो लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े. उन्हें बचाने की कोशिश में सभी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए इगतपुरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.