ETV Bharat / bharat

गजब..ऐसा भी होता है! बंदर के आंख की हो गई सर्जरी.. डॉक्टरों ने लौटाई रोशनी - Monkey Cataract Surgery in Hisar - MONKEY CATARACT SURGERY IN HISAR

First surgery of monkey white cataract in Hisar of Haryana : हरियाणा के हिसार में एक बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है. हरियाणा में किसी बंदर की पहली बार मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है. सर्जरी के बाद अब बंदर ठीक से देख पा रहा है और चल फिर पा रहा है.

First surgery of monkey white cataract in Hisar of Haryana
हरियाणा की हिस्ट्री में पहली बार बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 2, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 9:34 AM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है. ये पहला मौका है जब हरियाणा में किसी बंदर की इस तरह की सर्जरी की गई है. आपको बता दें कि इंसानों की तरह बंदरों में भी सफेद मोतियाबिंद पाया जाता है.

बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी : हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(LUWAS) ने बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी की है. हरियाणा में इस तरह की ये पहली सर्जरी की गई है. पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की डॉक्टर प्रियंका दुग्गल ने जांच के बाद बताया कि लुवास के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में ये ऑपरेशन किया गया है. दरअसल बंदर हांसी में बिजली का करंट लगने से झुलस गया था. हांसी के रहने वाले मुनीष कुमार ने इस बंदर को बचाया है. मुनीष कुमार ने बंदर को पहले पानी पिलाया जिसके बाद उसे होश आया. इसके बाद मुनीष कुमार ने हिसार के लुवास विश्वविद्यालय से कॉन्टैक्ट किया और बंदर को यहां लेकर आया.

बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी (Etv Bharat)

बंदर के आंखों की रोशनी लौटी : डॉक्टरों ने पहले बंदर के घावों की मरहम पट्टी की. इसके बाद बंदर को छुट्टी दे दी गई. इसके बाद भी बंदर ठीक से चल फिर नहीं पा रहा था जिसके बाद मुनीष कुमार ने दोबारा से डॉक्टरों से संपर्क किया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बंदर को मोतियाबिंद है. इसके बाद बंदर की मोतियाबिंद की सर्जरी कर दी गई. अब बंदर पूरी तरह स्वस्थ है. मुनीष ने कहा कि उसे जानवरों से बेहद लगाव है जिसके चलते उसने बंदर को ठीक करने की ठानी. सर्जरी के बाद बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है और अब बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात

ये भी पढ़ें : जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी, हरियाणा में हीट स्ट्रोक से 2 की मौत, भिवानी के सिविल अस्पताल में मिला शव

ये भी पढ़ें : भिवानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 8 होटलों पर मारा छापा, हिरासत में 22 महिलाएं और 17 पुरुष

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है. ये पहला मौका है जब हरियाणा में किसी बंदर की इस तरह की सर्जरी की गई है. आपको बता दें कि इंसानों की तरह बंदरों में भी सफेद मोतियाबिंद पाया जाता है.

बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी : हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(LUWAS) ने बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी की है. हरियाणा में इस तरह की ये पहली सर्जरी की गई है. पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की डॉक्टर प्रियंका दुग्गल ने जांच के बाद बताया कि लुवास के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में ये ऑपरेशन किया गया है. दरअसल बंदर हांसी में बिजली का करंट लगने से झुलस गया था. हांसी के रहने वाले मुनीष कुमार ने इस बंदर को बचाया है. मुनीष कुमार ने बंदर को पहले पानी पिलाया जिसके बाद उसे होश आया. इसके बाद मुनीष कुमार ने हिसार के लुवास विश्वविद्यालय से कॉन्टैक्ट किया और बंदर को यहां लेकर आया.

बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी (Etv Bharat)

बंदर के आंखों की रोशनी लौटी : डॉक्टरों ने पहले बंदर के घावों की मरहम पट्टी की. इसके बाद बंदर को छुट्टी दे दी गई. इसके बाद भी बंदर ठीक से चल फिर नहीं पा रहा था जिसके बाद मुनीष कुमार ने दोबारा से डॉक्टरों से संपर्क किया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बंदर को मोतियाबिंद है. इसके बाद बंदर की मोतियाबिंद की सर्जरी कर दी गई. अब बंदर पूरी तरह स्वस्थ है. मुनीष ने कहा कि उसे जानवरों से बेहद लगाव है जिसके चलते उसने बंदर को ठीक करने की ठानी. सर्जरी के बाद बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है और अब बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात

ये भी पढ़ें : जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी, हरियाणा में हीट स्ट्रोक से 2 की मौत, भिवानी के सिविल अस्पताल में मिला शव

ये भी पढ़ें : भिवानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 8 होटलों पर मारा छापा, हिरासत में 22 महिलाएं और 17 पुरुष

Last Updated : Jun 3, 2024, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.