केरल के अलाप्पुझा लोकसभा सीट से चुने गए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
18वीं लोकसभा का पहला सत्र: नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, नीट के विरोध में लगे नारे - First session of 18th Lok Sabha - FIRST SESSION OF 18TH LOK SABHA
![18वीं लोकसभा का पहला सत्र: नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, नीट के विरोध में लगे नारे - First session of 18th Lok Sabha FIRST SESSION OF 18TH LOK SABHA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/1200-675-21780722-thumbnail-16x9-sansad.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Jun 24, 2024, 8:26 AM IST
|Updated : Jun 24, 2024, 6:18 PM IST
नई दिल्ली: 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 11 बजे शुरू हुआ. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. प्रधानमंत्री के उपरांत कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश का नाम पुकारा गया लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद टीआर बालू का नाम प्रोटेम स्पीकर ने पुकारा लेकिन वह भी सदन में मौजूद नहीं थे. फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली.
LIVE FEED
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कर्नाटक के बेंगलुरू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कंगना ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
अनुराग ठाकुर ने ली शपथ
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
निशिकांत दुबे ने ली सांसद के तौर पर शपथ
भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा- हम नीट नहीं चाहते
एनईईटी विवाद पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से कहता रहा है कि हम नीट नहीं चाहते. हम इससे निकलना चाहते हैं. आज यह बहुत स्पष्ट है कि यह परीक्षा वास्तव में निष्पक्ष नहीं है. तमिलनाडु हमेशा से कहता रहा है कि हम इसे नहीं चाहते और अब पूरा देश यह कह रहा है.
-
#WATCH | Delhi: On NEET row, DMK MP Kanimozhi says, " Tamil Nadu has always been saying that we don't want NEET and wanted to be exempted from it...Today it is very clear that this exam is not really fair. Tamil Nadu has always been saying that we don't want it and now the whole… pic.twitter.com/1bAWJ0NAGE
— ANI (@ANI) June 24, 2024
विपक्ष के प्रदर्शन पर बोले अठावले, उनके पास मुद्दा नहीं
संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अब विपक्ष के पास कोई और विषय नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी संविधान को नहीं बदलने जा रहे हैं. लेकिन फिर भी वे (विपक्ष) इसे गलत तरीके से प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं.
-
#WATCH | Delhi: On opposition's protest holding a copy of the Constitution in Parliament premises, Union Minister Ramdas Athawale says, "Now, the opposition does not have any other topic... PM Narendra Modi is not going to change the Constitution. But still, they (the opposition)… pic.twitter.com/yLeT5nA6U5
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers Arjun Ram Meghwal and Nityanand Rai take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/F56eZWm24p
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने ली सदस्यता की शपथ
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Suresh Gopi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/oOLLzaEWYF
— ANI (@ANI) June 24, 2024
नीट मामले में बोली जेएमएम सांसद महुआ माजी
जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) सांसद महुआ माजी ने कहा कि नीट का मुद्दा देश का अहम मुद्दा है. मध्यम वर्ग के लोग महंगे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का खर्च नहीं उठा पाते. इसलिए वे सरकारी कॉलेजों की तैयारी करते हैं. फिर, सरकारी परीक्षाओं में इतने बड़े घोटाले होते हैं. उन्होंने (केंद्र सरकार ने) यूजीसी नेट परीक्षा भी रद्द कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं है. अनियमितताओं के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. यह शिक्षा विभाग की विफलता है.
-
#WATCH | Delhi | JMM (Jharkhand Mukti Morcha) MP Mahua Maji says, "The issue of NEET is a crucial issue of the nation... Middle-class people are not able to afford expensive private medical colleges. So, they prepare for the government colleges. Then, there are such big scams in… pic.twitter.com/cJ3zone5j6
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers G Kishan Reddy and Chirag Paswan take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/aUiSfimQyU
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers Bhupender Yadav and Gajendra Singh Shekhawat take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/BAXUduVIVt
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश में अघोषित अपातकाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध कर रहे हैं. यहां गांधी की मूर्ति थी...वे सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं, इसीलिए आज हम दिखाना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए. पीएम मोदी की इमरजेंसी वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि वे यह 100 बार कहेंगे. बिना इमरजेंसी घोषित किए आप यह कर रहे हैं. इस बारे में बात करके आप कब तक शासन करना चाहते हैं?
-
#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "...Modi Ji tried to break the Constitution, that's why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here...they are breaking all democratic norms, that's why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ
— ANI (@ANI) June 24, 2024
जीतन राम मांझी और राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री और हम (एस) सांसद जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री और जेडी(यू) सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister and JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes oath as member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/uraGsmwDI4
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्रियों ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
केंद्रीय मंत्री और जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister and BJP MP Dharmendra Pradhan takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/g5BURgShg7
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Shivraj Singh Chouhan takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/nZpQ0GGxmz
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Nitin Gadkari takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/XMLofSCdX8
— ANI (@ANI) June 24, 2024
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बताया विरोध का कारण
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से संविधान का उल्लंघन किया गया है. जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है वह संवैधानिक प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की मिसालों का स्पष्ट उल्लंघन है.
-
#WATCH | Delhi: TMC MP Kalyan Banerjee says, "We are protesting because the provisions of the Constitution have been violated. The Constitution has been violated by the Narendra Modi government. The way the pro-tem speaker has been appointed is a clear violation of the… pic.twitter.com/BWH3Ikrrew
— ANI (@ANI) June 24, 2024
संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के सभी अन्य सांसद आज सुबह भारत के संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे.
-
#WATCH | Akhilesh Yadav, Dimple Yadav and all other MPs of Samajwadi Party arrived at the Parliament this morning, by carrying a copy of the Constitution of India. pic.twitter.com/eJBofV9Wwd
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/3tjFrbOCJ0
— ANI (@ANI) June 24, 2024
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखी है।
-
Pro-tem Speaker Bhartruhari Mahtab accepts the resignation of Congress leader Rahul Gandhi from Wayanad Lok Sabha seat.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Rahul Gandhi kept the Raebareli Lok Sabha seat. pic.twitter.com/rFoya8nCJb
18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हुआ
18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हुआ. नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा.
-
Delhi: First session of the 18th Lok Sabha commences at the new Parliament building. Swearing-in ceremony of the newly-elected MPs to take place shortly. pic.twitter.com/lFVl7aKDPq
— ANI (@ANI) June 24, 2024
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर संसद और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर संसद और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल रहे.
-
#WATCH | INDIA bloc leaders holding copy of Constitution protest in Parliament, Delhi pic.twitter.com/ViPaa6diOk
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखेगा: पीएम मोदी
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद करती है. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश के आम नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. लोग नाटक, उपद्रव नहीं चाहते. लोग नारे नहीं, काम चाहते हैं. देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद आम आदमी की इन उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है. यह एक बड़ी जीत है, एक शानदार जीत है. हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है. इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे.
-
#WATCH | First session of 18th Lok Sabha | Prime Minister Narendra Modi says, "The people of the country have given us an opportunity for the third time. This is a great victory, a grand victory. Our responsibility increased threefold...So, I assure the countrymen that in our… pic.twitter.com/eBPYPFBXpR
— ANI (@ANI) June 24, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं.
-
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrives at the Parliament, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/Oduykml2M1
— ANI (@ANI) June 24, 2024
पीएम मोदी आपात काल को याद कर कांग्रेस पर किया परोक्ष हमला
सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे जरूरी है. इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की पवित्रता को बनाए रखते हुए सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं और फैसले लेने में तेजी लाना चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल 25 जून है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 साल पूरे हो रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह से दबा दिया गया था... अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा जो 50 साल पहले किया गया था. हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे. हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार आम लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Tomorrow is 25th June. 25th June marks 50 years of the blot that was put on the democracy of India. The new generation of India will never forget that the Constitution of India was completely rejected, every part of the Constitution was torn to… pic.twitter.com/FelYrEut2s
— ANI (@ANI) June 24, 2024
आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ. ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner... This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं: पीएम मोदी
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन है. आजादी के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह हमारे अपने नए संसद भवन में हो रहा है. पहले यह पुराने संसद भवन में होता था. इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
-
#WATCH | First session of 18th Lok Sabha | Prime Minister Narendra Modi says, "In Parliamentary democracy, this is a glorious day...For the first time after independence, swearing-in ceremony is taking place at our own new Parliament building. It used to happen in the Old… pic.twitter.com/vicGInKMob
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले संसद पहुंचे.
-
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/w6VHIYbmqC
— ANI (@ANI) June 24, 2024
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश दिल्ली में संसद भवन पहुंचे
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश दिल्ली में संसद भवन पहुंचे.
-
#WATCH | Congress MP Jairam Ramesh arrives at the Parliament, in Delhi. pic.twitter.com/hyyVjkpcMk
— ANI (@ANI) June 24, 2024
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब संसद के लिए रवाना हुए
18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा.
-
#WATCH | BJP MP Bhartruhari Mahtab who has been appointed pro-tem Speaker of the 18th Lok Sabha along with Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju and other party leaders leaves from his residence in Delhi.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/XtZgFvWFsO
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कोई मुद्दा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की. अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी कोई मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.
-
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...I met all the leaders. Just now I met DMK Parliamentary Party leader TR Baalu. Everyone agrees that Pro tem Speaker has never been an issue in the history of Indian Parliament and the appointment of Pro tem… pic.twitter.com/RcNvTT8yGH
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री अठावले ने जाति जनगणना की वकालत की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) देश में जाति जनगणना कराने का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए. रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए अठावले ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. शिक्षा मंत्रालय भविष्य में परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि चूंकि संविधान के अनुच्छेद 17 में जातिवाद को खत्म करने का प्रावधान है, इसलिए सरकारों के सामने जाति आधारित जनगणना कराने में बाधा आ रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी मांग करती है कि कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए क्योंकि एक बार जाति आधारित जनगणना हो जाने के बाद हमें पता चल जाएगा कि आबादी में हर जाति का प्रतिशत कितना है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद चलाने के लिए समन्वय की उम्मीद
एक्स पर एक पोस्ट में, रिजिजू ने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री के रूप में संसद सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. रिजिजू ने अपने पोस्ट में कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून, 2024 को शुरू हो रहा है. मैं सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं. मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. मैं सदन चलाने के लिए समन्वय की उम्मीद करता हूं.
-
Today, as new Hon’ble MPs pledge their commitment, I am reminded of the immense responsibility ahead.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 24, 2024
Under the leadership of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji, let us together work relentlessly for our nation's progress.
Looking forward to a peaceful & productive #Parliament… pic.twitter.com/AtZuCIBp22
सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने बुलायी बैठक
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) लोकसभा चुनाव 2024 के समापन के बाद पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले आज सुबह 10 बजे दिल्ली में संसद भवन स्थित संसदीय दल कार्यालय में अपने सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. बैठक पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने आवास से रवाना हुए
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने आवास से रवाना हुए.
-
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju leaves from his residence
— ANI (@ANI) June 24, 2024
The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/WpbGmMKaRx
संसद के मकर द्वार पर होगा सांसदों का स्वागत
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. नव निर्वाचित सांसद संसद के मकर द्वार से प्रवेश करेंगे.
-
#WATCH | Delhi: The first session of the 18th Lok Sabha to begin today.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Visuals from Parliament's Makar Dwar pic.twitter.com/o1MlCNor29
महात्मा गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा होंगे इंडिया ब्लॉक के सांसद
एकता प्रदर्शित करने के प्रतीक के रूप में, इंडिया ब्लाक के सांसद एक साथ लोकसभा में प्रवेश करेंगे. संसद में प्रवेश करने से पहले वे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होंगे. माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के सांसद अपने साथ संविधान की एक प्रति भी संसद भवन के अंदर लेकर जायेंगे.
नई दिल्ली: 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 11 बजे शुरू हुआ. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. प्रधानमंत्री के उपरांत कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश का नाम पुकारा गया लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद टीआर बालू का नाम प्रोटेम स्पीकर ने पुकारा लेकिन वह भी सदन में मौजूद नहीं थे. फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली.
LIVE FEED
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केरल के अलाप्पुझा लोकसभा सीट से चुने गए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कर्नाटक के बेंगलुरू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
कंगना ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
अनुराग ठाकुर ने ली शपथ
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
निशिकांत दुबे ने ली सांसद के तौर पर शपथ
भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा- हम नीट नहीं चाहते
एनईईटी विवाद पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से कहता रहा है कि हम नीट नहीं चाहते. हम इससे निकलना चाहते हैं. आज यह बहुत स्पष्ट है कि यह परीक्षा वास्तव में निष्पक्ष नहीं है. तमिलनाडु हमेशा से कहता रहा है कि हम इसे नहीं चाहते और अब पूरा देश यह कह रहा है.
-
#WATCH | Delhi: On NEET row, DMK MP Kanimozhi says, " Tamil Nadu has always been saying that we don't want NEET and wanted to be exempted from it...Today it is very clear that this exam is not really fair. Tamil Nadu has always been saying that we don't want it and now the whole… pic.twitter.com/1bAWJ0NAGE
— ANI (@ANI) June 24, 2024
विपक्ष के प्रदर्शन पर बोले अठावले, उनके पास मुद्दा नहीं
संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अब विपक्ष के पास कोई और विषय नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी संविधान को नहीं बदलने जा रहे हैं. लेकिन फिर भी वे (विपक्ष) इसे गलत तरीके से प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं.
-
#WATCH | Delhi: On opposition's protest holding a copy of the Constitution in Parliament premises, Union Minister Ramdas Athawale says, "Now, the opposition does not have any other topic... PM Narendra Modi is not going to change the Constitution. But still, they (the opposition)… pic.twitter.com/yLeT5nA6U5
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers Arjun Ram Meghwal and Nityanand Rai take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/F56eZWm24p
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने ली सदस्यता की शपथ
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Suresh Gopi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/oOLLzaEWYF
— ANI (@ANI) June 24, 2024
नीट मामले में बोली जेएमएम सांसद महुआ माजी
जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) सांसद महुआ माजी ने कहा कि नीट का मुद्दा देश का अहम मुद्दा है. मध्यम वर्ग के लोग महंगे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का खर्च नहीं उठा पाते. इसलिए वे सरकारी कॉलेजों की तैयारी करते हैं. फिर, सरकारी परीक्षाओं में इतने बड़े घोटाले होते हैं. उन्होंने (केंद्र सरकार ने) यूजीसी नेट परीक्षा भी रद्द कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं है. अनियमितताओं के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. यह शिक्षा विभाग की विफलता है.
-
#WATCH | Delhi | JMM (Jharkhand Mukti Morcha) MP Mahua Maji says, "The issue of NEET is a crucial issue of the nation... Middle-class people are not able to afford expensive private medical colleges. So, they prepare for the government colleges. Then, there are such big scams in… pic.twitter.com/cJ3zone5j6
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers G Kishan Reddy and Chirag Paswan take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/aUiSfimQyU
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Ministers Bhupender Yadav and Gajendra Singh Shekhawat take oath as members of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/BAXUduVIVt
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश में अघोषित अपातकाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध कर रहे हैं. यहां गांधी की मूर्ति थी...वे सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं, इसीलिए आज हम दिखाना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए. पीएम मोदी की इमरजेंसी वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि वे यह 100 बार कहेंगे. बिना इमरजेंसी घोषित किए आप यह कर रहे हैं. इस बारे में बात करके आप कब तक शासन करना चाहते हैं?
-
#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "...Modi Ji tried to break the Constitution, that's why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here...they are breaking all democratic norms, that's why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ
— ANI (@ANI) June 24, 2024
जीतन राम मांझी और राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्री और हम (एस) सांसद जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री और जेडी(यू) सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister and JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes oath as member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/uraGsmwDI4
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्रियों ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
केंद्रीय मंत्री और जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister and BJP MP Dharmendra Pradhan takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/g5BURgShg7
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Shivraj Singh Chouhan takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/nZpQ0GGxmz
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Union Minister Nitin Gadkari takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/XMLofSCdX8
— ANI (@ANI) June 24, 2024
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बताया विरोध का कारण
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से संविधान का उल्लंघन किया गया है. जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है वह संवैधानिक प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की मिसालों का स्पष्ट उल्लंघन है.
-
#WATCH | Delhi: TMC MP Kalyan Banerjee says, "We are protesting because the provisions of the Constitution have been violated. The Constitution has been violated by the Narendra Modi government. The way the pro-tem speaker has been appointed is a clear violation of the… pic.twitter.com/BWH3Ikrrew
— ANI (@ANI) June 24, 2024
संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के सभी अन्य सांसद आज सुबह भारत के संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे.
-
#WATCH | Akhilesh Yadav, Dimple Yadav and all other MPs of Samajwadi Party arrived at the Parliament this morning, by carrying a copy of the Constitution of India. pic.twitter.com/eJBofV9Wwd
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/3tjFrbOCJ0
— ANI (@ANI) June 24, 2024
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखी है।
-
Pro-tem Speaker Bhartruhari Mahtab accepts the resignation of Congress leader Rahul Gandhi from Wayanad Lok Sabha seat.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Rahul Gandhi kept the Raebareli Lok Sabha seat. pic.twitter.com/rFoya8nCJb
18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हुआ
18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हुआ. नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा.
-
Delhi: First session of the 18th Lok Sabha commences at the new Parliament building. Swearing-in ceremony of the newly-elected MPs to take place shortly. pic.twitter.com/lFVl7aKDPq
— ANI (@ANI) June 24, 2024
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर संसद और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर संसद और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल रहे.
-
#WATCH | INDIA bloc leaders holding copy of Constitution protest in Parliament, Delhi pic.twitter.com/ViPaa6diOk
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखेगा: पीएम मोदी
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद करती है. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश के आम नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. लोग नाटक, उपद्रव नहीं चाहते. लोग नारे नहीं, काम चाहते हैं. देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद आम आदमी की इन उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है. यह एक बड़ी जीत है, एक शानदार जीत है. हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है. इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे.
-
#WATCH | First session of 18th Lok Sabha | Prime Minister Narendra Modi says, "The people of the country have given us an opportunity for the third time. This is a great victory, a grand victory. Our responsibility increased threefold...So, I assure the countrymen that in our… pic.twitter.com/eBPYPFBXpR
— ANI (@ANI) June 24, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं.
-
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrives at the Parliament, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/Oduykml2M1
— ANI (@ANI) June 24, 2024
पीएम मोदी आपात काल को याद कर कांग्रेस पर किया परोक्ष हमला
सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे जरूरी है. इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की पवित्रता को बनाए रखते हुए सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं और फैसले लेने में तेजी लाना चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल 25 जून है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 साल पूरे हो रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह से दबा दिया गया था... अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा जो 50 साल पहले किया गया था. हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे. हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार आम लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Tomorrow is 25th June. 25th June marks 50 years of the blot that was put on the democracy of India. The new generation of India will never forget that the Constitution of India was completely rejected, every part of the Constitution was torn to… pic.twitter.com/FelYrEut2s
— ANI (@ANI) June 24, 2024
आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ. ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner... This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं: पीएम मोदी
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन है. आजादी के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह हमारे अपने नए संसद भवन में हो रहा है. पहले यह पुराने संसद भवन में होता था. इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
-
#WATCH | First session of 18th Lok Sabha | Prime Minister Narendra Modi says, "In Parliamentary democracy, this is a glorious day...For the first time after independence, swearing-in ceremony is taking place at our own new Parliament building. It used to happen in the Old… pic.twitter.com/vicGInKMob
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले संसद पहुंचे.
-
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/w6VHIYbmqC
— ANI (@ANI) June 24, 2024
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश दिल्ली में संसद भवन पहुंचे
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश दिल्ली में संसद भवन पहुंचे.
-
#WATCH | Congress MP Jairam Ramesh arrives at the Parliament, in Delhi. pic.twitter.com/hyyVjkpcMk
— ANI (@ANI) June 24, 2024
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब संसद के लिए रवाना हुए
18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा.
-
#WATCH | BJP MP Bhartruhari Mahtab who has been appointed pro-tem Speaker of the 18th Lok Sabha along with Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju and other party leaders leaves from his residence in Delhi.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/XtZgFvWFsO
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कोई मुद्दा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की. अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी कोई मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.
-
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...I met all the leaders. Just now I met DMK Parliamentary Party leader TR Baalu. Everyone agrees that Pro tem Speaker has never been an issue in the history of Indian Parliament and the appointment of Pro tem… pic.twitter.com/RcNvTT8yGH
— ANI (@ANI) June 24, 2024
केंद्रीय मंत्री अठावले ने जाति जनगणना की वकालत की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) देश में जाति जनगणना कराने का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए. रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए अठावले ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. शिक्षा मंत्रालय भविष्य में परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि चूंकि संविधान के अनुच्छेद 17 में जातिवाद को खत्म करने का प्रावधान है, इसलिए सरकारों के सामने जाति आधारित जनगणना कराने में बाधा आ रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी मांग करती है कि कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए क्योंकि एक बार जाति आधारित जनगणना हो जाने के बाद हमें पता चल जाएगा कि आबादी में हर जाति का प्रतिशत कितना है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद चलाने के लिए समन्वय की उम्मीद
एक्स पर एक पोस्ट में, रिजिजू ने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री के रूप में संसद सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. रिजिजू ने अपने पोस्ट में कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून, 2024 को शुरू हो रहा है. मैं सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं. मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. मैं सदन चलाने के लिए समन्वय की उम्मीद करता हूं.
-
Today, as new Hon’ble MPs pledge their commitment, I am reminded of the immense responsibility ahead.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 24, 2024
Under the leadership of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji, let us together work relentlessly for our nation's progress.
Looking forward to a peaceful & productive #Parliament… pic.twitter.com/AtZuCIBp22
सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने बुलायी बैठक
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) लोकसभा चुनाव 2024 के समापन के बाद पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले आज सुबह 10 बजे दिल्ली में संसद भवन स्थित संसदीय दल कार्यालय में अपने सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. बैठक पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने आवास से रवाना हुए
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने आवास से रवाना हुए.
-
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju leaves from his residence
— ANI (@ANI) June 24, 2024
The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/WpbGmMKaRx
संसद के मकर द्वार पर होगा सांसदों का स्वागत
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. नव निर्वाचित सांसद संसद के मकर द्वार से प्रवेश करेंगे.
-
#WATCH | Delhi: The first session of the 18th Lok Sabha to begin today.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Visuals from Parliament's Makar Dwar pic.twitter.com/o1MlCNor29
महात्मा गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा होंगे इंडिया ब्लॉक के सांसद
एकता प्रदर्शित करने के प्रतीक के रूप में, इंडिया ब्लाक के सांसद एक साथ लोकसभा में प्रवेश करेंगे. संसद में प्रवेश करने से पहले वे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होंगे. माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के सांसद अपने साथ संविधान की एक प्रति भी संसद भवन के अंदर लेकर जायेंगे.