ETV Bharat / bharat

NCERT के पुराने सिलेबस में से पूछे गए प्रश्न, पिछले साल से कठिन था एग्जाम - CUET UG 2024 Analysis - CUET UG 2024 ANALYSIS

CUET UG 2024 के पहले दिन का पेपर बुधवार को आयोजित हुआ. इसमें चार पेपर केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा हुई. एक्सपर्ट के अनुसार इस पेपर में एनसीईआरटी के नए सिलेबस की जगह पुराने सिलेबस से भी प्रश्न पूछे गए हैं. ऐसे में बीते साल से इस बार प्रश्न पत्र कठिन था.

CUET UG 2024
CUET UG 2024 (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 10:17 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया है. पहले दिन केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा हुई. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसमें एनसीईआरटी के नए सिलेबस की जगह पुराने सिलेबस से भी प्रश्न पूछे गए हैं. बीते साल से इस बार प्रश्न पत्र कठिन था.

निजी कोचिंग संस्थान के एग्जाम एक्सपर्ट और करियर काउंसलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए अधिकतर प्रश्न कंसेप्चुअल बेस्ड थे. एमसीक्यू प्रश्नों के साथ साथ केस बेस्ड प्रश्न भी थे. ये थिंकिंग एबिलिटी पर आधारित थे. साथ ही कुछ प्रश्न कॉलम मैचिंग बेस्ड भी थे, यह तुलनात्मक रूप से आसान थे.

पढ़ें. CUET UG 2024: एग्जाम के दौरान नहीं होगा कोई बायो ब्रेक, परीक्षा में जाने से पहले नोट कर लें सभी गाइडलाइंस - NTA

कैमेस्ट्री: उन्होंने बताया कि करीब 5 से 6 प्रश्न एनसीईआरटी के नए पाठ्यक्रम से हटाए गए अध्यायों में से थे. इसमें 50 प्रश्न थे, जिनमें से कैंडिडेट को 40 प्रश्न 45 मिनट में हल करने थे. यह 12वीं बोर्ड की तुलना में थोड़ा कठिन था. केमिस्ट्री विषय में फिजिकल और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से अधिक प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में नेम रिएक्शंस मेंकैनिजारो रिएक्शन, गाटरमान कोच रिएक्शन, रीजेंट में ग्रिगनार्ड रिएजेंट से संबंधित प्रश्न पूछे गए. फिजिकल केमिस्ट्री में कोलिगेटिव प्रॉपर्टीज व मोल कॉन्सेप्ट से संबंधित प्रश्न पूछे गए. केस स्टडी बेस्ड प्रश्नों को हल करने में कैंडिडेट को तकलीफ हुई. अपोलो मिशन में उपयोग किए जाने वाले फ्यूल से संबंधित एक प्रश्न भी पूछा गया. सरफेस केमिस्ट्री में गोल्ड नंबर से संबंधित प्रश्न ने विद्यार्थियों को चौंकाया.

बायोलॉजी: जीव विज्ञान में 200 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे. अधिकांश प्रश्न आसान थे और केवल 7 से 8 प्रश्न ही कठिन श्रेणी में थे. बीते दो सालों से इस साल पेपर आसान था. यह पूरी तरह से एनसीईआरटी आधारित पेपर था. पेपर में एप्लिकेशन आधारित प्रश्नों की तुलना में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न अधिक थे. पेपर में लगभग 15 प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड, 6 प्रश्न एप्लिकेशन और 2 प्रश्न परिभाषा थे.

पढ़ें. NTA ने इन कैंडिडेट्स की परीक्षा को किया पोस्टपोन, 15 मई की जगह 29 मई को होगा एग्जाम - CUET UG 2024

अंग्रेजी व जनरल टेस्ट: अंग्रेजी की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कठिन थी. इसमें 24 प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से थे, जो कुल पेपर का लगभग 50 फीसदी है. इसमें 6 प्रश्न वाक्य पुनर्व्यवस्था से थे. वहीं, 8 से 10 वोकेबुलरी आधारित थे. व्याकरण भाग से प्रश्न थे, जो तुलनात्मक रूप से कम थे. जनरल टेस्ट का पेपर कुल मिलाकर आसान से मध्यम स्तर का था. सामान्य ज्ञान की समग्र बात करें तो कुल मिलाकर 24 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें से 14 प्रश्न करंट अफेयर्स के थे, जबकि रीजनिंग सेक्शन का पेपर लेवल आसान से मध्यम था. इसमें शामिल कुल प्रश्न 18 थे, जिसमें अल्फाबेटिकल सीरीज, वर्ड एनालॉजी, कोडिंग डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, कैलेंडर, क्लॉक, डायरेक्शन, इमेज, रैंकिंग ऑर्डर, सीटिंग अरेंजमेंट, सिलोजिज्म, फिगर मैट्रिक्स आदि शामिल थे.

पहले दिन में 44.71 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने पहले दिन के एग्जाम का डेटा जारी किया है. इसके मुताबिक 44.71 फीसदी छात्रों ने पहले दिन एग्जाम दिया है. वहीं, पहले दिन 75 फीसदी अटेंडेंस रही है. देश-विदेश के 379 शहरों में 2157 केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें 11.4 लाख कैंडिडेट आज के लिए रजिस्टर्ड थे. पूरी सीयूईटी यूजी की परीक्षा इस बार महज 8 दिन में ही आयोजित की जा रही है. बीते साल यह 34 दिन तक लगातार चली थी. इस बार 13.48 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये 57.95 लाख सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की परीक्षा देंगे. इसमें से 93 फीसदी परीक्षा पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन ली जा रही है. पहले दिन की परीक्षा में 25.91 लाख कॉम्बिनेशन की परीक्षा हो गई है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया है. पहले दिन केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा हुई. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसमें एनसीईआरटी के नए सिलेबस की जगह पुराने सिलेबस से भी प्रश्न पूछे गए हैं. बीते साल से इस बार प्रश्न पत्र कठिन था.

निजी कोचिंग संस्थान के एग्जाम एक्सपर्ट और करियर काउंसलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए अधिकतर प्रश्न कंसेप्चुअल बेस्ड थे. एमसीक्यू प्रश्नों के साथ साथ केस बेस्ड प्रश्न भी थे. ये थिंकिंग एबिलिटी पर आधारित थे. साथ ही कुछ प्रश्न कॉलम मैचिंग बेस्ड भी थे, यह तुलनात्मक रूप से आसान थे.

पढ़ें. CUET UG 2024: एग्जाम के दौरान नहीं होगा कोई बायो ब्रेक, परीक्षा में जाने से पहले नोट कर लें सभी गाइडलाइंस - NTA

कैमेस्ट्री: उन्होंने बताया कि करीब 5 से 6 प्रश्न एनसीईआरटी के नए पाठ्यक्रम से हटाए गए अध्यायों में से थे. इसमें 50 प्रश्न थे, जिनमें से कैंडिडेट को 40 प्रश्न 45 मिनट में हल करने थे. यह 12वीं बोर्ड की तुलना में थोड़ा कठिन था. केमिस्ट्री विषय में फिजिकल और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से अधिक प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में नेम रिएक्शंस मेंकैनिजारो रिएक्शन, गाटरमान कोच रिएक्शन, रीजेंट में ग्रिगनार्ड रिएजेंट से संबंधित प्रश्न पूछे गए. फिजिकल केमिस्ट्री में कोलिगेटिव प्रॉपर्टीज व मोल कॉन्सेप्ट से संबंधित प्रश्न पूछे गए. केस स्टडी बेस्ड प्रश्नों को हल करने में कैंडिडेट को तकलीफ हुई. अपोलो मिशन में उपयोग किए जाने वाले फ्यूल से संबंधित एक प्रश्न भी पूछा गया. सरफेस केमिस्ट्री में गोल्ड नंबर से संबंधित प्रश्न ने विद्यार्थियों को चौंकाया.

बायोलॉजी: जीव विज्ञान में 200 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे. अधिकांश प्रश्न आसान थे और केवल 7 से 8 प्रश्न ही कठिन श्रेणी में थे. बीते दो सालों से इस साल पेपर आसान था. यह पूरी तरह से एनसीईआरटी आधारित पेपर था. पेपर में एप्लिकेशन आधारित प्रश्नों की तुलना में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न अधिक थे. पेपर में लगभग 15 प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड, 6 प्रश्न एप्लिकेशन और 2 प्रश्न परिभाषा थे.

पढ़ें. NTA ने इन कैंडिडेट्स की परीक्षा को किया पोस्टपोन, 15 मई की जगह 29 मई को होगा एग्जाम - CUET UG 2024

अंग्रेजी व जनरल टेस्ट: अंग्रेजी की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कठिन थी. इसमें 24 प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से थे, जो कुल पेपर का लगभग 50 फीसदी है. इसमें 6 प्रश्न वाक्य पुनर्व्यवस्था से थे. वहीं, 8 से 10 वोकेबुलरी आधारित थे. व्याकरण भाग से प्रश्न थे, जो तुलनात्मक रूप से कम थे. जनरल टेस्ट का पेपर कुल मिलाकर आसान से मध्यम स्तर का था. सामान्य ज्ञान की समग्र बात करें तो कुल मिलाकर 24 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें से 14 प्रश्न करंट अफेयर्स के थे, जबकि रीजनिंग सेक्शन का पेपर लेवल आसान से मध्यम था. इसमें शामिल कुल प्रश्न 18 थे, जिसमें अल्फाबेटिकल सीरीज, वर्ड एनालॉजी, कोडिंग डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, कैलेंडर, क्लॉक, डायरेक्शन, इमेज, रैंकिंग ऑर्डर, सीटिंग अरेंजमेंट, सिलोजिज्म, फिगर मैट्रिक्स आदि शामिल थे.

पहले दिन में 44.71 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने पहले दिन के एग्जाम का डेटा जारी किया है. इसके मुताबिक 44.71 फीसदी छात्रों ने पहले दिन एग्जाम दिया है. वहीं, पहले दिन 75 फीसदी अटेंडेंस रही है. देश-विदेश के 379 शहरों में 2157 केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें 11.4 लाख कैंडिडेट आज के लिए रजिस्टर्ड थे. पूरी सीयूईटी यूजी की परीक्षा इस बार महज 8 दिन में ही आयोजित की जा रही है. बीते साल यह 34 दिन तक लगातार चली थी. इस बार 13.48 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये 57.95 लाख सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की परीक्षा देंगे. इसमें से 93 फीसदी परीक्षा पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन ली जा रही है. पहले दिन की परीक्षा में 25.91 लाख कॉम्बिनेशन की परीक्षा हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.