ETV Bharat / bharat

हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट का पहला मामला, रोहतक पुलिस ने अपराधी को भेजा जेल - NSA in Haryana - NSA IN HARYANA

NSA in Haryana: जेल से बाहर आकर लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने वाले एक खूंखार अपराधी को रोहतक पुलिस ने NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में ये पहला मामला है. जिसमें नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.

NSA in Haryana
NSA in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 11:09 AM IST

हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट का पहला मामला, रोहतक पुलिस ने अपराधी को भेजा जेल (Etv Bharat)

रोहतक: हरियाणा में NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत पुलिस द्वारा पहली कार्रवाई की गई है. पुलिस ने हत्या, लूट डकैती, धमकी जैसी 20 अपराधी घटनाओं में शामिल अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत ये पहली कार्रवाई है. जिसकी मंजूरी सीधी गृह मंत्रालय से मिली है. वहीं डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि ऐसे आदतन अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिन पर कार्रवाई होना निश्चित है.

हरियाणा में NSA के तहत पहली कार्रवाई: जेल से बाहर आकर लगातार आपराधिक घटनाओं में सम्मिलित रहने वाले एक खूंखार अपराधी को रोहतक पुलिस ने NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में ये पहला मामला है. जिसमें NSA के तहत कार्रवाई हुई है. दरसल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत रोहतक पुलिस ने एक ऐसे अपराधी पर कार्रवाई की है. जिस पर हत्या, लूट, डकैती फिरौती जैसी 20 मामले दर्ज हैं.

आरोपी को 12 महीने के लिए जेल भेजा गया: पुलिस ने अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए सुनारिया जेल भेज दिया है. डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है. जो पेरोल या जमानत पर बाहर आकर भी अपनी आदतों में सुधार नहीं करते और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा में ये पहला ऐसा मामला है. जो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि ये हरियाणा का पहला मामला इसलिए भी है क्योंकि गृह मंत्रालय से इसकी पहली बार मंजूरी मिली है. इससे अपराधियों पर नकेल कसने की राह आसान होगी. गौरतलब है की पुलिस ने अपराधी का नाम और पहचान नहीं बताई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, भेद खुल जाने पर पति संग दिया वारदात को अंजाम - gurugram murder

ये भी पढ़ें- जींद में स्कूटी सवार युवक से 1.20 लाख रुपये की लूट, फॉर्च्यूनर सवार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट का पहला मामला, रोहतक पुलिस ने अपराधी को भेजा जेल (Etv Bharat)

रोहतक: हरियाणा में NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत पुलिस द्वारा पहली कार्रवाई की गई है. पुलिस ने हत्या, लूट डकैती, धमकी जैसी 20 अपराधी घटनाओं में शामिल अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत ये पहली कार्रवाई है. जिसकी मंजूरी सीधी गृह मंत्रालय से मिली है. वहीं डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि ऐसे आदतन अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिन पर कार्रवाई होना निश्चित है.

हरियाणा में NSA के तहत पहली कार्रवाई: जेल से बाहर आकर लगातार आपराधिक घटनाओं में सम्मिलित रहने वाले एक खूंखार अपराधी को रोहतक पुलिस ने NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में ये पहला मामला है. जिसमें NSA के तहत कार्रवाई हुई है. दरसल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत रोहतक पुलिस ने एक ऐसे अपराधी पर कार्रवाई की है. जिस पर हत्या, लूट, डकैती फिरौती जैसी 20 मामले दर्ज हैं.

आरोपी को 12 महीने के लिए जेल भेजा गया: पुलिस ने अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए सुनारिया जेल भेज दिया है. डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है. जो पेरोल या जमानत पर बाहर आकर भी अपनी आदतों में सुधार नहीं करते और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा में ये पहला ऐसा मामला है. जो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि ये हरियाणा का पहला मामला इसलिए भी है क्योंकि गृह मंत्रालय से इसकी पहली बार मंजूरी मिली है. इससे अपराधियों पर नकेल कसने की राह आसान होगी. गौरतलब है की पुलिस ने अपराधी का नाम और पहचान नहीं बताई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, भेद खुल जाने पर पति संग दिया वारदात को अंजाम - gurugram murder

ये भी पढ़ें- जींद में स्कूटी सवार युवक से 1.20 लाख रुपये की लूट, फॉर्च्यूनर सवार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.