ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 की मौत, कई घायल

Tamil Nadu firecracker explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं लोग घायल हैं. पढ़िए पूरी खबर...

firecracker factory explosion in Virudhunagar Tamil Nadu many killed
तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 8:13 PM IST

विरुधुनगर: तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे आसपास की तीन इमारतें नष्ट हो गईं. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने राहत बचाव अभियान चलाया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

जानकारी के अनुसार विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मकान ढह गया. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कई लोगों को घटनास्थल से जान बचाकर भागते हुए देखा गया. हालांकि, बाद में स्थानीय निवासी वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस मकान में फैक्टरी थी उसमें आग और धुंआ निकलते देखा गया.

दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्नाद्रमुक के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी और एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने एक्स अकाउंट के माध्यम से दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.

पिछले साल गई थी 11 लोगों की जान: बता दें कि पिछले साल भी राज्य के इसी जिले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुए थे. अक्टूबर महीने में विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुए थे. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे. तमिलनाडु के सीएम एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Watch Video: तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

विरुधुनगर: तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे आसपास की तीन इमारतें नष्ट हो गईं. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने राहत बचाव अभियान चलाया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

जानकारी के अनुसार विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मकान ढह गया. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कई लोगों को घटनास्थल से जान बचाकर भागते हुए देखा गया. हालांकि, बाद में स्थानीय निवासी वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस मकान में फैक्टरी थी उसमें आग और धुंआ निकलते देखा गया.

दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्नाद्रमुक के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी और एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने एक्स अकाउंट के माध्यम से दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.

पिछले साल गई थी 11 लोगों की जान: बता दें कि पिछले साल भी राज्य के इसी जिले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुए थे. अक्टूबर महीने में विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुए थे. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे. तमिलनाडु के सीएम एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Watch Video: तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
Last Updated : Feb 17, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.