अंबाला : हरियाणा के अंबाला में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में अचानक भयंकर आग लग गई और बोगी धूं-धूं कर जल उठी. ट्रेन के डिब्बे से आग की भयानक लपटें निकलते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ट्रेन की बोगी में लगी आग : शनिवार को उस वक्त हरियाणा के अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी के हालात बन गए, जब ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें निकलने लगी. दरअसल अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक ट्रेन की बोगी खड़ी थी जिसे रेलवे कर्मचारियों के लिए रखा गया था. जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारी उसमें खाना बना रहे थे, तभी अचानक से आग लग गई और इस दौरान डिब्बे में रखे 3 सिलेंडर में से 1 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और ट्रेन की बोगी से आग की भयानक लपटें निकलने लगी. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद उन्होंने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया : इस दौरान स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें ट्रेन में आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की ख़बर मिली थी जिसके बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियों के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन आग फैलती जा रही थी, ऐसे में एक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा और एक घंटे तक सभी आग बुझाने की कोशिशों में लगे रहे, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के डिब्बे में रेलवे कर्मचारी रह रहे थे. जब वे खाना बना रहे थे, तभी ये हादसा हो गया और इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग ज्यादा फैल गई. हालांकि इस दौरान किसी की जान नहीं गई.
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान