ETV Bharat / bharat

अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी - Fire in Train Compartment

Fire in Train Compartment Update : अंबाला में सिटी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बे में भयानक आग लग गई. इस दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट भी हो गया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Fire in Train Compartment Update Ambala City Railway Station Gas Cylinder Blast in Train Bogie Haryana Hindi News
अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 8:35 PM IST

अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में अचानक भयंकर आग लग गई और बोगी धूं-धूं कर जल उठी. ट्रेन के डिब्बे से आग की भयानक लपटें निकलते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ट्रेन की बोगी में लगी आग : शनिवार को उस वक्त हरियाणा के अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी के हालात बन गए, जब ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें निकलने लगी. दरअसल अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक ट्रेन की बोगी खड़ी थी जिसे रेलवे कर्मचारियों के लिए रखा गया था. जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारी उसमें खाना बना रहे थे, तभी अचानक से आग लग गई और इस दौरान डिब्बे में रखे 3 सिलेंडर में से 1 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और ट्रेन की बोगी से आग की भयानक लपटें निकलने लगी. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद उन्होंने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया : इस दौरान स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें ट्रेन में आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की ख़बर मिली थी जिसके बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियों के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन आग फैलती जा रही थी, ऐसे में एक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा और एक घंटे तक सभी आग बुझाने की कोशिशों में लगे रहे, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के डिब्बे में रेलवे कर्मचारी रह रहे थे. जब वे खाना बना रहे थे, तभी ये हादसा हो गया और इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग ज्यादा फैल गई. हालांकि इस दौरान किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान

अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में अचानक भयंकर आग लग गई और बोगी धूं-धूं कर जल उठी. ट्रेन के डिब्बे से आग की भयानक लपटें निकलते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ट्रेन की बोगी में लगी आग : शनिवार को उस वक्त हरियाणा के अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी के हालात बन गए, जब ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें निकलने लगी. दरअसल अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक ट्रेन की बोगी खड़ी थी जिसे रेलवे कर्मचारियों के लिए रखा गया था. जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारी उसमें खाना बना रहे थे, तभी अचानक से आग लग गई और इस दौरान डिब्बे में रखे 3 सिलेंडर में से 1 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और ट्रेन की बोगी से आग की भयानक लपटें निकलने लगी. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद उन्होंने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया : इस दौरान स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें ट्रेन में आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की ख़बर मिली थी जिसके बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियों के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन आग फैलती जा रही थी, ऐसे में एक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा और एक घंटे तक सभी आग बुझाने की कोशिशों में लगे रहे, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के डिब्बे में रेलवे कर्मचारी रह रहे थे. जब वे खाना बना रहे थे, तभी ये हादसा हो गया और इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग ज्यादा फैल गई. हालांकि इस दौरान किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान

Last Updated : Mar 16, 2024, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.