धमतरी: धमतरी के हरफताराई में किसी किसान ने खेत की पराली में आग लगा दी. यह आग धीरे धीरे पूरे इलाके में फैलती जा रही है. हरफताराई गांव के खेतों में यह आग लगी है. इस आग की लपटें अर्जुनी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे तक पहुंच गई है. आनन फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है. लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
रोक के बावजूद किसानों ने पराली में लगाई आग: रोक के बावजूद किसानों ने पराली में आग लगाई है. किसान खेतों में रखे पैरा को जलाने पर तुले हुए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. रविवार शाम को हरफताराई गांव के पास एक किसान ने खेत में पैरा को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद हवा से यह आग और भड़क गई. अब यह आग पेट्रोल पंप की ओर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन को पराली जलाने वाले किसानों को लेकर कोई फैसला जरूर करना चाहिए.
पराली जलाने पर है जुर्माना: छत्तीसगढ़ में पराली जलाने पर प्रशासन की ओर से जुर्माना है. धमतरी में भी जिला प्रशासन की तरफ से पराली जलाने पर भारी जुर्माना लगाया गया है. खेतों में पैरा को जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ढाई हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसके बावजूद भी किसान बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से सोचना होगा और पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करनी होगी.