ETV Bharat / bharat

धमतरी में पराली के ढेर में लगी भीषण आग, पेट्रोल पंप तक पहुंची लपटें, हादसे का बढ़ा खतरा - Fire in stubble - FIRE IN STUBBLE

धमतरी के पेट्रोल पंप के समीप खेत में भीषण आग लग गई है. खेत में रखे पराली से आग लगातार फैलती जा रही है. हरफताराई गांव की ओर भी यह आग फैल रही है. हालत ये है कि एक पेट्रोल पंप भी इस आग की जद में आ सकता है.

DHAMTARI FIELD PARAVAT FIRE
पराली में आग से धमतरी में दहशत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 10:19 PM IST

धमतरी में आग का कहर (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी के हरफताराई में किसी किसान ने खेत की पराली में आग लगा दी. यह आग धीरे धीरे पूरे इलाके में फैलती जा रही है. हरफताराई गांव के खेतों में यह आग लगी है. इस आग की लपटें अर्जुनी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे तक पहुंच गई है. आनन फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है. लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

रोक के बावजूद किसानों ने पराली में लगाई आग: रोक के बावजूद किसानों ने पराली में आग लगाई है. किसान खेतों में रखे पैरा को जलाने पर तुले हुए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. रविवार शाम को हरफताराई गांव के पास एक किसान ने खेत में पैरा को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद हवा से यह आग और भड़क गई. अब यह आग पेट्रोल पंप की ओर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन को पराली जलाने वाले किसानों को लेकर कोई फैसला जरूर करना चाहिए.

पराली जलाने पर है जुर्माना: छत्तीसगढ़ में पराली जलाने पर प्रशासन की ओर से जुर्माना है. धमतरी में भी जिला प्रशासन की तरफ से पराली जलाने पर भारी जुर्माना लगाया गया है. खेतों में पैरा को जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ढाई हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसके बावजूद भी किसान बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से सोचना होगा और पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करनी होगी.

धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें

Fire In Korba: कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 10 दुकानें खाक

Massive Fire In Korba: कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग से 3 लोगों की मौत, खिड़की से कूद कर लोगों ने बचाई जान

धमतरी में आग का कहर (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी के हरफताराई में किसी किसान ने खेत की पराली में आग लगा दी. यह आग धीरे धीरे पूरे इलाके में फैलती जा रही है. हरफताराई गांव के खेतों में यह आग लगी है. इस आग की लपटें अर्जुनी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे तक पहुंच गई है. आनन फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है. लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

रोक के बावजूद किसानों ने पराली में लगाई आग: रोक के बावजूद किसानों ने पराली में आग लगाई है. किसान खेतों में रखे पैरा को जलाने पर तुले हुए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. रविवार शाम को हरफताराई गांव के पास एक किसान ने खेत में पैरा को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद हवा से यह आग और भड़क गई. अब यह आग पेट्रोल पंप की ओर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन को पराली जलाने वाले किसानों को लेकर कोई फैसला जरूर करना चाहिए.

पराली जलाने पर है जुर्माना: छत्तीसगढ़ में पराली जलाने पर प्रशासन की ओर से जुर्माना है. धमतरी में भी जिला प्रशासन की तरफ से पराली जलाने पर भारी जुर्माना लगाया गया है. खेतों में पैरा को जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ढाई हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसके बावजूद भी किसान बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से सोचना होगा और पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करनी होगी.

धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें

Fire In Korba: कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 10 दुकानें खाक

Massive Fire In Korba: कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग से 3 लोगों की मौत, खिड़की से कूद कर लोगों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.