जमशेदपुरः शहर के बरमामाइंस थाना क्षेत्र में एक रबर गोदाम में आग लग गई है. आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही आग की ऊंची लपटें देखी जा रही थी. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. 6 दमकल की गाड़ी को आग पर काबू पाने में करीब साढ़े चार घंटे लग गए.
अगलगी की इस घटना को लेकर बरमामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
शुक्रवार देर शाम बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास स्थित एक रबर गोदाम में आग लग गई, ये गोदाम बंद था, अचानक गोदाम से आग की लपटें देख क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. धीरे-धीरे आसपास के लोग जमा वहां होने लगे. इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और अग्निश्मन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने ने सफल हुए.
इस घटना को लेकर बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि रबर गोदाम में लाग लगी है ये गोदाम बंद था. आग कैसे लगी है, इसका पता लगाया जा रहा है. अगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गोदाम के मालिक से पता चलेगा कि इस आग से कितने का नुकसान हुआ है. हालांकि आग की लपटें काफी ऊंची और भयावह दिखाई दी और पूरा गोदाम इस आग की चपेट में नजर आया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर बाजार में अगलगी की घटना, जल गए दस दुकान, लाखों की संपत्ति का नुकसान - fire in Bagodar market of Giridih
इसे भी पढ़ें- WATCH: धनबाद में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire in Dhanbad
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बाइक डिक्की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Fire in Dhanbad