नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई. इन झुग्गियों में कई परिवार रह रहे थे. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने बताया, "सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं हुआ... कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गई हैं...टायर और रबर का गोदाम था. झुग्गी के करीब 400 घर भी थे..."जानकारी के मुताबिक करीब 7-8 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. हालांकि अब तक के अपडेट में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. कुछ पालतू बकरियों के जलने की बात जरूर सामने आई है".
शाहदरा की गीता कॉलोनी में लगी आग पर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल का कहना है, "हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली... अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर पाएंगे। लोगों ने कुछ छोटे-छोटे गोदाम बना रखे हैं और बताया जा रहा है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गई हैं..."
Delhi: A fire erupted in Rani Garden, Geeta Colony, damaging 7-8 huts and nearby tire and scrap warehouses. Firefighters received a call at 2:25 AM, and 12 fire tenders are working to control the blaze pic.twitter.com/YwS9uBKPBQ
— IANS (@ians_india) December 5, 2024
वहीं झुग्गियों में रहने वाले एक और शख्स ने बताया कि "हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा पाए. वहां झुग्गियों में बहुत सारे घर थे, जो जलकर राख हो गए हैं.''
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the slums of Rani Garden in the Geeta Colony area of Shahdara district. 12 fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/HUBUXACoHe
— ANI (@ANI) December 5, 2024
एक स्थानीय महिला ने बताया, "मैं यहां झुग्गियों में रहती थी. हमारे पास जो कुछ भी था, वह सब इस आग में जल गया."
#WATCH | Delhi: " we have no idea how the fire broke out. there are no injuries but we were not able to save the pet goats. there were a lot of slum houses there...", says gaurav, a resident of the slums of rani garden in the geeta colony of shahdara. pic.twitter.com/yUPwmMJDE2
— ANI (@ANI) December 5, 2024
एक अन्य स्थानीय महिला ने बताया, "ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए झुग्गी गर्म करने के लिए आग जलाई थी. जिसकी वजह से ये आग लगी है. हालांकि आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि फायर विभाग को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर गीता कॉलोनी की इन झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर टेंडर की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है.
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the slums of Rani Garden in the Geeta Colony area of Shahdara district. Several fire tenders are present at the spot. No injuries or casualties reported so far. Further details awaited pic.twitter.com/9FlEN81i82
— ANI (@ANI) December 5, 2024
आग की जो तस्वीरें सामने आई है वो बहुत ही भयावह है. ऊंची-ऊंची लपटें पूरे इलाके में नजर आ रही है और कई सारी झुग्गियां इस आग में स्वाह हो गई है. जानकारी के मुताबिक 7 से 8 झुग्गियां पूरी तरह से नष्ट हो गई है. फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
ये भी पढ़ें- पार्किंग विवाद में फूंकी पड़ोसी की कार, पुलिस ने 600 किलोमीटर पीछा कर फरार आरोपी को अमेठी से धर दबोचा