ETV Bharat / bharat

महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में AAP विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ FIR - FIR against AAP MLA father - FIR AGAINST AAP MLA FATHER

FIR against AAP MLA father: पुलिस के अनुसार, मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

AAP विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ FIR
AAP विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ FIR (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में एक डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को बिडलान के 72 वर्षीय पिता संजय गांधी अस्पताल गए थे, जहां उनकी एक महिला डॉक्टर से बहस हुई, जिसके बाद महिला डॉक्टर ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर में आक्रोश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विधायक के पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर में आक्रोश यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब पूरा देश डॉक्टरों के नेतृत्व में आंदोलन देख रहा है, जो चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग कर रहे हैं. इस बीच, डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय टास्क फोर्स (एनटीएफ) ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की.

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं'

पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों में मारपीट की घटनाएं

इसी महीने दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ एक मरीज के परिजनों ने मारपीट की घटनाएं हुई थी. पीड़ित डॉक्टर की ओर से अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर मेघाली से संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई. लेकिन, वह संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराने की मांग को टालती रहीं. जब रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इसको लेकर विरोध जताया और मामले ने तूल पकड़ा तो करीब 18 घंटे बाद अस्पताल ने संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराई. इसी तरह पिछले सप्ताह जीटीबी अस्पताल में भी शराब के नशे में यूपी पुलिस के एक दरोगा ने पिस्तौल दिखाते हुए हंगामा किया था. उससे पहले पूर्वी दिल्ली के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में भी मरीज के तीमारदार ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की थी.

यह भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी अस्पताल में पावर कट की वजह से नवजात की मौत की होगी जांच, मेयर ने कमिश्नर को दिए आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में एक डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राखी बिडलान के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को बिडलान के 72 वर्षीय पिता संजय गांधी अस्पताल गए थे, जहां उनकी एक महिला डॉक्टर से बहस हुई, जिसके बाद महिला डॉक्टर ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर में आक्रोश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विधायक के पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर में आक्रोश यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब पूरा देश डॉक्टरों के नेतृत्व में आंदोलन देख रहा है, जो चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग कर रहे हैं. इस बीच, डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय टास्क फोर्स (एनटीएफ) ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की.

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं'

पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों में मारपीट की घटनाएं

इसी महीने दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ एक मरीज के परिजनों ने मारपीट की घटनाएं हुई थी. पीड़ित डॉक्टर की ओर से अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर मेघाली से संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई. लेकिन, वह संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराने की मांग को टालती रहीं. जब रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इसको लेकर विरोध जताया और मामले ने तूल पकड़ा तो करीब 18 घंटे बाद अस्पताल ने संस्थानिक एफआईआर दर्ज कराई. इसी तरह पिछले सप्ताह जीटीबी अस्पताल में भी शराब के नशे में यूपी पुलिस के एक दरोगा ने पिस्तौल दिखाते हुए हंगामा किया था. उससे पहले पूर्वी दिल्ली के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में भी मरीज के तीमारदार ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की थी.

यह भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी अस्पताल में पावर कट की वजह से नवजात की मौत की होगी जांच, मेयर ने कमिश्नर को दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.