चरखी दादरी/फतेहाबाद: हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर श्रुति चौधरी का टिकट कटने को लेकर शुरू हुआ टकराव अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के बीच तनातनी खुलेआम देखने को मिल रही है. यहां तक की बुधवार को प्रचार के लिए चरखी दादरी पहुंचे राहुल गांधी के सामने मंच पर ही दोनों नेता आपस में भिड़ गये.
भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को हाथ पकड़कर हटाया
दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राव दान सिंह के प्रचार के लिए चरखी दादरी पहुंचे. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ किरण चौधरी और दूसरी तरफ राव दान सिंह बैठे थे. इसी बीच राव दान और किरण चौधरी एक दूसरे की तरफ उंगली करके बहस करने लगे.
राव दान सिंह और किरण चौधरी ठीक बीच में राहुल गांधी पहले सुन रहे थे. थोड़ी देर बहस चलने के बाद राहुल ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनो नेता बहस करते रहे. इसके पोर्डियम के पास खड़े पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को उठकर राहुल गांधी के पास आना पड़ा. भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर राव दान सिंह और किरण चौधरी के बीच से हटाया. राव दान सिंह और किरण चौधरी के बीच बहस और ज्यादा बढ़े इससे पहले भूपेंद्र हुड्डा राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उठा लेते हैं. उसके बाद राहुल बोलने के लिए खड़े हो जाते हैं.
क्यों नाराज हैं किरण चौधरी?
बताया जा रहा है कि किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर खुद को दरकिनार किए जाने का आरोप लगा रही हैं. इसकी शिकायत वो राहुल गांधी से कर रही थीं. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद से किरण चौधरी नाराज बताई जा रही हैं. किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता बंसीलाल की बहू हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनकी बेटी श्रुति चौधरी चुनाव हार चुकी थीं. इस बार कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर राव दान सिंह को लड़ाया है. राव दान सिंह भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता माने जाते हैं. टिकट के ऐलान के बाद भी किरण चौधरी खुलेआम नाराजगी जाहिर की थी.
हरियाणा में राहुल गांधी का ताबड़तोड़ प्रचार
बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राव दान सिंह के समर्थन में चरखी दादरी जिले में रैली की. इस रैली में प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान राहुल के साथ पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह और किरण चौधरी भी बैठी हुईं थी. चरखी दादरी के बाद राहुल गांधी सोनीपत पहुंचे.
फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट
इसके अलावा फतेहाबाद के टोहाना में भी आज कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के प्रचार में निकाले जा रहे रोड शो के दौरान आपस में भिड़ गये. आगे रहने के चक्कर में कुछ कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गई. काफी देर तक हंगामा चलने के बाद दोनों को किसी तरह समझाया गया. जानकारी के अनुसार टोहाना में बुधवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया था. रोड शो में कांग्रेसी नेता निशान सिंह, हरपाल सिंह बुडानिया, बलजिंद्र सिंह ठरवी, जयपाल लाली सहित तमाम नेता अपने समर्थकों सहित शामिल हुए थे.
इस दौरान सभी नेता और उनके वर्कर एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में दिखे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान हरपाल बुडानिया और उनके वर्करों को दूसरे कांग्रेसियों द्वारा पीछे करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर उनमें झड़प हो गई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले भुना इलाके में जब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे थे, उस समय भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई थी.