ETV Bharat / bharat

बेकाबू होकर पलटा ओवरलोड ट्रेलर, पुलिस की गाड़ी चकनाचूर, तीन सिपाहियों की मौत - Neem Ka Thana Road Accident - NEEM KA THANA ROAD ACCIDENT

Fierce Road Accident in Neem Ka Thana, राजस्थान के नीमकाथाना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की गाड़ी पर ओवरलोड ट्रेलर पलटने से तीन सिपाहियों की मौत हो गई. पत्थरों के नीचे दबने से पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई.

Neem Ka Thana  Road Accident
सीकर के नीमकाथाना में बड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 3:31 PM IST

नीमकाथाना. राजस्थान के नीमकाथाना जिले में बेकाबू ओवरलोड ट्रेलर ने पुलिस वाहन पर पलट गया. इस दौरान पत्थरों के नीचे दबने से पुलिस वाहन में सवार दो पुलिस के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल जवान की रास्ते में मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. हादसा राजस्थान के नवगठित जिला नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में हुआ है.

पाटन थाने की घटना : जानकारी के अनुसार पाटन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शीशराम (55 वर्ष), कांस्टेबल भंवरलाल (52 वर्ष) और कांस्टेबल महिपाल (38 वर्ष) पुलिस थाने की जीप से थाने लौट रहे थे. इसी दौरान थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की तरफ से आ रहे पत्थरों से लदे ट्रेलर पुलिस की जीप पर पलट गया. हादसे में कोटपूतली निवासी कांस्टेबल महिपाल और नीमकाथाना निवासी भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल श्रीमाधोपुर निवासी हेड कांस्टेबल शीशराम को कोटपूतली के अस्पताल में भर्ती की करवाया गया, जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें : बारात बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक शिक्षक सहित 4 की मौत - Road Accident In Dausa

जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी में महिपाल, भंवरलाल और शीशराम पुलिस की गाड़ी में गश्त के लिए निकले थे. नीमकाथाना इलाके के रामपुरा की घाटी के पास सामने से आ रहा ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. ट्रेलर के पलटने से पुलिस की गाड़ी रोड से चिपक गई. ट्रेलर के पलटने से भंवरलाल और महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शीशराम ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नीमकाथाना. राजस्थान के नीमकाथाना जिले में बेकाबू ओवरलोड ट्रेलर ने पुलिस वाहन पर पलट गया. इस दौरान पत्थरों के नीचे दबने से पुलिस वाहन में सवार दो पुलिस के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल जवान की रास्ते में मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. हादसा राजस्थान के नवगठित जिला नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में हुआ है.

पाटन थाने की घटना : जानकारी के अनुसार पाटन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शीशराम (55 वर्ष), कांस्टेबल भंवरलाल (52 वर्ष) और कांस्टेबल महिपाल (38 वर्ष) पुलिस थाने की जीप से थाने लौट रहे थे. इसी दौरान थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की तरफ से आ रहे पत्थरों से लदे ट्रेलर पुलिस की जीप पर पलट गया. हादसे में कोटपूतली निवासी कांस्टेबल महिपाल और नीमकाथाना निवासी भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल श्रीमाधोपुर निवासी हेड कांस्टेबल शीशराम को कोटपूतली के अस्पताल में भर्ती की करवाया गया, जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें : बारात बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक शिक्षक सहित 4 की मौत - Road Accident In Dausa

जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी में महिपाल, भंवरलाल और शीशराम पुलिस की गाड़ी में गश्त के लिए निकले थे. नीमकाथाना इलाके के रामपुरा की घाटी के पास सामने से आ रहा ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. ट्रेलर के पलटने से पुलिस की गाड़ी रोड से चिपक गई. ट्रेलर के पलटने से भंवरलाल और महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शीशराम ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.