दंतेवाड़ा: गुरुवार को दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में महिला नक्सली को जवानों ने ढेर किया था. मारी गई महिला नक्सली की पहचान अब हो चुकी है. मारी गई महिला नक्सली का नाम सुक्की पुनेम है. पुलिस के मुताबिक सुक्की साल 2004 से ही नक्सली संगठन से जुड़ी रही है. सुक्की को नक्सली संगठन में लाने वाला हार्डकोर नक्सली दिनेश था. सुक्की गंगालूर एरिया कमेटी में काम कर रही थी. सुक्की नक्सलियों के लोकल गुरिल्ला टीम में भी काम कर चुकी थी.
मारी गई महिला नक्सली की हुई पहचान: 18 जुलाई को दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना इलाके के पुरंगेल में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. इरालगुडेम के जंगलों में करीब घंटों दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. जवानों ने न सिर्फ नक्सलियों के लगाए एंबुस को तोड़ा बल्कि उनके एक साथी को भी मार गिराया. जवान जब नक्सलियों पर भारी पड़ने लगे तो माओवादी मौके से भाग निकले. फायरिंग खत्म होने के बाद जवानों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से 12 बोर की बंदूक और जिंदा राउंड बरामद हुए. मौके से बीजीएल सेल और डेनोनेटर भी मिला. पुलिस ने संभावना जताई है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं.
साल 2004 से वो नक्सली संगठन से जुड़ी रही. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. जवानों को निशाना बनाने के लिए एंबुश लगाया था. जवानों ने एंबुश को फेल करते हुए एक महिला माओवादी को मार गिराया. सुक्की के खिलाफ किरंदुल में दो मामले दर्ज हैं. - स्मृतिक राजनाला एएसपी नक्सल ऑपरेशन, दंतेवाड़ा
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों के खात्मे के लिए बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सली या तो सरेंडर कर दें या फिर गोली खाएं.
कोंडागांव में नक्सली अड्डे को छाड़कर हुए फरार: कोंडागांव में सर्चिंग पर निकली टीम को ये सूचना मिली कि कांकेर और कोंडागांव की सीमा पर नक्सली जमा है. फोर्स ने नक्सलियों पर धावा बोलने के लिए मूव किया. फोर्स जबतक मौके पर पहुंचती नक्सलियों को उनके आने की भनक मिल गई. नक्सली जंगल में अपना सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में नक्सली कुदालवाही पहाड़ी पर जमा थे.
हमें सूचना मिली थी कि कुदालवाही पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सली जमा है. सूचना मिलते ही फोर्स ने इलाके को घेरना शुरु कर दिया. जवान घेराबंदी कर आगे बढ़ रहे थे. पर नक्सलियों के हमारे आने की खबर लग गई. नक्सली आनन फानन में अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान और विस्फोटक बरामद किया है. मौके से बड़ी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन भी मिले हैं. - रूपेश कुमार डांडे, एएसपी कोंडागांव
बस्तर में भागते फिर रहे हैं अब नक्सली: बस्तर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते जंगल में भी अब नक्सली सुरक्षित नहीं हैं. मॉनसून के दौरान भी एंटी नक्सल ऑपरेशन चलने के चलते माओवादी जंगल में अपनी जान बचाने के लिए भागते फिर रहे हैं. फोर्स की पूरी कोशिश है कि नक्सली या तो हथियार डाल दें या फिर उनका सफाया.
ग्रेहाउंड फोर्स ने तेलंगाना और बीजापुर बार्डर पर नक्सली को किया ढेर: बीजापुर में तेलंगाना सीमा के पास सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में शुक्रवार को एक नक्सली मारा गया. यह मुठभेड़ अंतर्राज्यीय सीमा पर इल्मिडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सेमलटोडी गांव के पास के जंगल में सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुई. इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ग्रेहाउंड, तेलंगाना के विशेष नक्सल विरोधी बल और बीजापुर पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. गोलीबारी बंद होने के बाद एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही एक कार्बाइन, एक ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, बैग और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.