श्रीनगर (उत्तराखंड): इस बार चारधाम यात्रा में कई रंग देखने को मिल रहे हैं. चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं गुजरात की रहने वाली 8 साल की कांगड़ कृष्णा अशोक भाई अपने पिता अशोक जीना भाई के साथ गुजरात से साइकिल पर चारधाम की यात्रा पर निकली हैं. अब तक वो साइकिल पर दो धाम द्वारिका और बदरीनाथ की यात्रा कर चुके हैं. श्रीनगर में विश्राम के बाद वो जगन्नाथ और रामेश्वरम की यात्रा पर निकलेंगे. साथ ही वो साइकिल से नेपाल पशुपतिनाथ के भी दर्शन के लिए निकलेंगे.
साइकिल से चारधाम की यात्रा पर निकले अशोक जिना भाई ने कहा कि गुजरात में गरीबों की मदद करने वाले नितिन जानी के लिए कुछ करने के लिए वो चारधामों में उनके लिए प्रार्थना के लिए यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम की यात्रा पर जाकर वो समाजसेवी नितिन जानी के लिए प्रार्थना करेंगे. कहा कि चारधाम की यात्रा के लिए उन्हें उनकी बेटी कांगड़ कृष्णा अशोक भाई ने प्रेरित किया. कहा कि पहले उनकी बेटी ने नितिन के काम से प्रभावित होकर उन्हें नितिन के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने नितिन के लिए कुछ करने की ठानी और वे चारधाम यात्रा पर निकल पड़े.
8 साल की कांगड़ कृष्णा अशोक भाई ने कहा कि वे गुजरात के प्रसिद्ध समाजसेवी नितिन जानी के लिए चारधाम यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा नितिन बेसहारों और बेघरों की मदद करते हैं. कहा कि वे भी नितिन जानी के लिए कुछ करना चाहती थी. लेकिन सबकी सेवा करने वाले को वे क्या दे सकती थी. कहा कि इसलिए उन्होंने नितिन जानी के लिए चारधामों पर जाकर प्रार्थना करने की सोची. कहा कि नितिन गरीबों की मदद करते हैं, जिससे प्रभावित होकर वे भविष्य में सक्षम होकर समाज सेवा करना चाहती हैं. कहा कि उन्होंने बदरीनाथ भगवान से भी नितिन जानी के लिए प्रार्थना की. कहा कि वे अब तक द्वारिका और बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं और उन्हें उत्तराखंड आकर अच्छा लगा.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के अनोखे श्रद्धालु! कोई पैदल तो कोई साइकिल से निकल पड़ा बदरी-केदार