अनंतनाग: नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया डॉ फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली स्थित आयकर विभाग कार्यालय में लगी आग को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है. अनंतनाग जिले के शांगस इलाके में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 में हारने के डर से दिल्ली स्थित इंकम टैक्स ऑफिस में आग लगाई है.'
उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी अपने घोटालों को छिपाने के लिए आयकर विभाग में आग लगवाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी को डर है कि वे 2024 का लोकसभा चुनाव हार जाएंगे. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा धर्म को लेकर राजनीति कर रही है.
-
VIDEO | Here's what JKNC Chief Farooq Abdullah said interacting with Press in Anantnag, Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2024
"No religion is bad, it's people who are bad. Is Ram only for Hindus? Ram is Bhishma Pitamah. They (BJP) are putting fire in offices to destroy evidence. They know that… pic.twitter.com/skawhVTWnh
अनंतनाग जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने सार्वजनिक मंच से बीजेपी के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया. इस दौरान मंच पर फारूक अब्दुल्ला के साथ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मियां अल्ताफ, अल्ताफ कालू, माजिद लारमी समेत कई नेता मौजूद थे. बता दें कि, 25 मई को अनंतनाग राजौरी संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और राजनेता यहां अनंतनाग जिले में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि, दिल्ली के इनकम टैक्स दफ्तर में मंगलवार (14 मई) दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक हादसे में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत