ETV Bharat / bharat

हरियाणा के शहरों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, नारेबाज़ी कर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का किया समर्थन - किसानों का ट्रैक्टर मार्च

Farmers Protest Update : किसानों के दिल्ली कूच की कोशिशों को देखते हुए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तनाव है. इस बीच हरियाणा के किसानों ने शुक्रवार को 3 घंटे के लिए टोल फ्री किया और आज हरियाणा के शहरों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई.

Farmers Protest Update Farmers Tractors March Punjab Haryana Border Kisan Aandolan Delhi March Ambala Shambhu Border
हरियाणा के शहरों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 5:36 PM IST

अंबाला/सिरसा/कुरुक्षेत्र/सोनीपत : किसानों के दिल्ली कूच का आज 5वां दिन है. शंभू बॉर्डर पर किसान डेरा जमाए बैठे हुए हैं. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स उन्हें रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इस बीच पंजाब के किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के किसान भी आते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करवाए गए थे. वहीं शनिवार को हरियाणा की सभी तहसीलों में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही गई थी जिसका ख़ासा असर भी देखने को मिल रहा है.

अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के किसानों ने इसी कड़ी में अंबाला के साहा से शहर की अनाज मंडी तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें भारी तादाद में किसान शामिल हुए. ट्रैक्टर मार्च की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सारे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को टोल फ्री करवाया गया था और शनिवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली जाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने की कोशिश को सरकार की तानाशाही रवैया बताया.

अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चलाया ट्रैक्टर : कुरुक्षेत्र की बात करें तो यहां भी किसानों ने शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. पिहोवा की अनाज मंडी से भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई की. इस दौरान शहर की सड़कों पर ट्रैक्टरों का लंबा-चौड़ा काफिला देखा गया. ट्रैक्टर मार्च के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक को रोकना भी पड़ा. पुलिस-प्रशासन के जवान भी सुरक्षा के मुद्देनज़र इस दौरान मुस्तैद नज़र आए. रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए पूरे हरियाणा के किसानों को महापंचायत में आने का न्योता भी दिया गया है. इस महापंचायत में केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ अगली रणनीति बनाई जाएगी.

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चलाया ट्रैक्टर

ट्रैक्टर मार्च के साथ की नारेबाज़ी : सिरसा की बात करें तो यहां भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जाहिर की. किसानों ने इस दौरान केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का ट्रैक्टर मार्च सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हुआ और सिरसा के बाजारों से होता हुआ सिरसा की अनाज मंडी में जाकर खत्म हुआ. किसानों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और ज्यादा तेज़ किया जाएगा.

ट्रैक्टर मार्च के साथ की नारेबाज़ी

सोनीपत में ट्रैक्टर मार्च : वहीं सोनीपत की बात करें तो यहां के गन्नौर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट से जुड़े किसानों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च गूमड़ रोड से शुरू हुआ और बीएसटी रोड, रेलवे रोड से होते हुए लघु सचिवालय में जाकर खत्म हुआ. बड़ी तादाद में किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी समेत बाकी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने से रोकना चाहती है. उनके रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं. सरकार जिस तरह का बर्ताव कर रही है, वो निंदनीय है.

सोनीपत में ट्रैक्टर मार्च

ये भी पढ़ें : मॉडिफाई ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हथियारों के साथ संसद का घेराव कर सकते हैं किसान, हरियाणा सरकार की स्टेटस रिपोर्ट में दावा

अंबाला/सिरसा/कुरुक्षेत्र/सोनीपत : किसानों के दिल्ली कूच का आज 5वां दिन है. शंभू बॉर्डर पर किसान डेरा जमाए बैठे हुए हैं. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स उन्हें रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इस बीच पंजाब के किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के किसान भी आते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करवाए गए थे. वहीं शनिवार को हरियाणा की सभी तहसीलों में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही गई थी जिसका ख़ासा असर भी देखने को मिल रहा है.

अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के किसानों ने इसी कड़ी में अंबाला के साहा से शहर की अनाज मंडी तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें भारी तादाद में किसान शामिल हुए. ट्रैक्टर मार्च की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सारे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को टोल फ्री करवाया गया था और शनिवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली जाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने की कोशिश को सरकार की तानाशाही रवैया बताया.

अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चलाया ट्रैक्टर : कुरुक्षेत्र की बात करें तो यहां भी किसानों ने शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. पिहोवा की अनाज मंडी से भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई की. इस दौरान शहर की सड़कों पर ट्रैक्टरों का लंबा-चौड़ा काफिला देखा गया. ट्रैक्टर मार्च के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक को रोकना भी पड़ा. पुलिस-प्रशासन के जवान भी सुरक्षा के मुद्देनज़र इस दौरान मुस्तैद नज़र आए. रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए पूरे हरियाणा के किसानों को महापंचायत में आने का न्योता भी दिया गया है. इस महापंचायत में केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ अगली रणनीति बनाई जाएगी.

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चलाया ट्रैक्टर

ट्रैक्टर मार्च के साथ की नारेबाज़ी : सिरसा की बात करें तो यहां भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जाहिर की. किसानों ने इस दौरान केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का ट्रैक्टर मार्च सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हुआ और सिरसा के बाजारों से होता हुआ सिरसा की अनाज मंडी में जाकर खत्म हुआ. किसानों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और ज्यादा तेज़ किया जाएगा.

ट्रैक्टर मार्च के साथ की नारेबाज़ी

सोनीपत में ट्रैक्टर मार्च : वहीं सोनीपत की बात करें तो यहां के गन्नौर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट से जुड़े किसानों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च गूमड़ रोड से शुरू हुआ और बीएसटी रोड, रेलवे रोड से होते हुए लघु सचिवालय में जाकर खत्म हुआ. बड़ी तादाद में किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी समेत बाकी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने से रोकना चाहती है. उनके रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं. सरकार जिस तरह का बर्ताव कर रही है, वो निंदनीय है.

सोनीपत में ट्रैक्टर मार्च

ये भी पढ़ें : मॉडिफाई ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हथियारों के साथ संसद का घेराव कर सकते हैं किसान, हरियाणा सरकार की स्टेटस रिपोर्ट में दावा

Last Updated : Feb 17, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.