ETV Bharat / bharat

Farmers Protest Update : शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम, किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, दिल्ली कूच टला - FARMERS MARCH TO DELHI UPDATE

शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम देखने को मिल रहा है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

Farmers March to Delhi Ambala Shambhu Border Update Tear Gas shells Punjab Farmers Kisan Andolan MSP of Crops
शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 4:02 PM IST

अंबाला : पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं और अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक रखा है. किसान मानने को तैयार नहीं है जिसके चलते शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम भी देखने को मिल रहा है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया है.

किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े : अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद किसान किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है. वे हर हाल में दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं. किसानों का 100 सदस्यीय जत्था जब पैदल आगे बढ़ने लगा तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने इस दौरान बॉर्डर पर बैरिकेडिंग भी तोड़ी है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है. किसान जब बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने इस दौरान उन पर स्प्रे भी किया जिससे किसानों की आंखों में जलन होने लगी और वे पीछे हट गए. हालांकि किसान फिर से आगे बढ़े तो पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए.

लोहे की कीलें लगाई गई : हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लोहे की कीलें भी लगा रखी है. इन कीलों को सीमेंट में गाड़ कर रखा गया है जिससे किसान आगे ना बढ़ सके. पुलिस के रोकने से नाराज़ किसान वहां पर जमकर नारेबाज़ी भी कर रहे हैं. वहीं इस दौरान किसानों की लगातार वीडियोग्राफी भी की जा रही है. साथ ही पुलिस सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की लगातार एनाउंसमेंट भी कर रही है. पुलिस लगातार कह रही है कि किसानों को पहले दिल्ली जाने के लिए परमिशन लेने की जरूरत है. अंबाला के एसपी भी लगातार यही बात गुरूवार से कह रहे हैं. वहीं किसान कह रहे हैं कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए किसी तरह की अनुमति की कोई जरूरत नहीं है. वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

किसानों का दिल्ली कूच टला : शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि पुलिस हमें दिल्ली नहीं जाने दे रही. कई किसान नेता घायल हो गए हैं, ऐसे में हम भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे. वहीं किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच टाल दिया है और वे अब शनिवार को इस पर फैसला करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार, दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए लौटाए

अंबाला : पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं और अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक रखा है. किसान मानने को तैयार नहीं है जिसके चलते शंभू बॉर्डर पर जोरदार संग्राम भी देखने को मिल रहा है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया है.

किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े : अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद किसान किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है. वे हर हाल में दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं. किसानों का 100 सदस्यीय जत्था जब पैदल आगे बढ़ने लगा तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने इस दौरान बॉर्डर पर बैरिकेडिंग भी तोड़ी है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है. किसान जब बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने इस दौरान उन पर स्प्रे भी किया जिससे किसानों की आंखों में जलन होने लगी और वे पीछे हट गए. हालांकि किसान फिर से आगे बढ़े तो पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए.

लोहे की कीलें लगाई गई : हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लोहे की कीलें भी लगा रखी है. इन कीलों को सीमेंट में गाड़ कर रखा गया है जिससे किसान आगे ना बढ़ सके. पुलिस के रोकने से नाराज़ किसान वहां पर जमकर नारेबाज़ी भी कर रहे हैं. वहीं इस दौरान किसानों की लगातार वीडियोग्राफी भी की जा रही है. साथ ही पुलिस सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की लगातार एनाउंसमेंट भी कर रही है. पुलिस लगातार कह रही है कि किसानों को पहले दिल्ली जाने के लिए परमिशन लेने की जरूरत है. अंबाला के एसपी भी लगातार यही बात गुरूवार से कह रहे हैं. वहीं किसान कह रहे हैं कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए किसी तरह की अनुमति की कोई जरूरत नहीं है. वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

किसानों का दिल्ली कूच टला : शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि पुलिस हमें दिल्ली नहीं जाने दे रही. कई किसान नेता घायल हो गए हैं, ऐसे में हम भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे. वहीं किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच टाल दिया है और वे अब शनिवार को इस पर फैसला करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार, दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए लौटाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.