लखनऊ : गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया गया है. समिति किसानों से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट एक महीने के भीतर शासन को सौंपेगी.
किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. कमेटी में प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को अध्यक्ष का पद दिया गया है. साथ ही विशेष सचिव अवस्थाना औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, एसीईओ नोएडा संजय खत्री, एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ वाईईआईडीए कपिल सिंह को सदस्य नामित किया गया है. नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसानों की प्रमुख समस्याओं पर विचार करने के बाद समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को प्रस्तुत करेगी.
गौतम बुद्ध नगर के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसान पिछले नवंबर माह से लगातार अलग-अलग स्थानों पर धरना दे रहे थे. किसान अपनी प्रमुख मांगों 10% भूखंड आवंटन व 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
किसानों ने चेतावनी भी दी थी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के आंदोलन तथा उनकी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके लिए औद्योगिक अनुभाग के सचिव ने आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें : कृषि कानून के खिलाफ किसानों को प्रयागराज में इकट्ठा करेगा राष्ट्रीय किसान मंच